पूर्व मंत्री व विधायक नंदकिशोर यादव ने कहा कि मंगल तालाब के किनारे पाटलिपुत्र परिषद परिसर में ढाई करोड़ रुपए की लागत से बन रहा इंडोर स्टेडिय...
पूर्व मंत्री व विधायक नंदकिशोर यादव ने कहा कि मंगल तालाब के किनारे पाटलिपुत्र परिषद परिसर में ढाई करोड़ रुपए की लागत से बन रहा इंडोर स्टेडियम अगले माह बनकर तैयार हो जाएगा। वह सोमवार को इंडोर स्टेडियम के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुुंचे थे।
उन्होंने बताया कि इसके निर्माण के लिए तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपने विधायक कोष से राशि देकर 6 फरवरी, 2018 काे शिलान्यास किया था। इसी प्रकार गुलजारबाग मैदान में 66 लाख रुपए की लागत से निर्मित इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण किया जा चुका है।
मिट्टी का थोड़ा-सा काम अभी और किया जाना है। निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्हाेंने कहा कि पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है। विविध योजनाओं के कार्यान्वयन की रफ्तार तेज गति से जारी रहेगी। पहले से स्वीकृत योजनाओं का काम भी शुरू होने को है।
गली-नाली का निर्माण कार्य चल रहा है। निरीक्षण में मेयर के प्रतिनिधि शिशिर कुमार, किरण शंकर, सन्नी यादव, विनय केसरी, रणजीत सिन्हा तन्नू, संजीव यादव, प्रदीप काश, सुरेश सिंह पटेल, सरोज जायसवाल, विनोद किसलस, शिशिर कुमार, नवल सिन्हा, अविनाश सिंह, अशोक गिरी आदि माैजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Mffke1
https://ift.tt/38GtCMn
No comments