सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया नाथनगर शाखा के भागलपुर मुख्य शाखा में विलय को लेकर खाताधारकों ने बुधवार को फिर से बैंक के प्रवेश द्वार पर ताला जड़ द...
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया नाथनगर शाखा के भागलपुर मुख्य शाखा में विलय को लेकर खाताधारकों ने बुधवार को फिर से बैंक के प्रवेश द्वार पर ताला जड़ दिया और बैंक के वरीय अधिकारी और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इससे पहले खाताधारकों ने बीते सोमवार को बैंक में तालाबंदी की थी। प्रदर्शन के कारण जाम की स्थिति बन गई।
पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मांगों पर अड़े रहे। लगभग डेढ़ बजे शाखा प्रबंधक राजीव कुमार दुबे ने वरीय पदाधिकारियों से बात कर खाताधारकों को आश्वासन दिया कि नाथनगर शाखा का भागलपुर शाखा में विलय का निर्णय रद्द कर दिया गया है। जल्द बोर्ड की बैठक में भी पारित करवा दिया जाएगा। तब लोगों का गुस्सा शांत हुआ और प्रदर्शन को समाप्त किया गया।
विरोध कर रहे खाताधारकों का कहना था कि हमलोग ग्रामीण क्षेत्रों से पांच-छह किमी. दूरी तय कर बैंक में पैसा जमा करने या निकालने आते हैं। अब अगर बैंक भागलपुर चला जाएगा, तो हमलोगों को बैंक के काम के लिए और भी दूरी तय करनी पड़ेगी। यहां लगभग 10 हजार लोगों का खाता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37KPIN8
https://ift.tt/2VYhwrT
No comments