पूर्वोत्तर रेलवे के सीवान स्टेशन के पूरब 91 ए सिसवन ढाला पर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सहायक मंडल इंजीनियर अक्षय सिंह राठौर ने वि...
पूर्वोत्तर रेलवे के सीवान स्टेशन के पूरब 91 ए सिसवन ढाला पर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सहायक मंडल इंजीनियर अक्षय सिंह राठौर ने विभागाें के इंजीनियरों के साथ गुरुवार की सुबह में निरीक्षण किया और मापी भी कराई। किस तरह जाम से मुक्ति मिलेगी, इसको लेकर रेलवे के अन्य विभागों के इंजीनियरों से सुझाव भी लिया गया। सिसवन ढाला पर जाम की समस्या एक गंभीर समस्या हो गई है। अधिक देर तक ढाला बंद रहने की वजह से आम लोगों को जाम में फंसना पड़ता है। अगर ढाला जल्दी खोला जाता है तो रोज कई एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हो रहा है।
डीआरएम ने मांगी रिपोर्ट
ढाला पर जाम होने की समस्या को दैनिक भास्कर एक सप्ताह से अभियान बनाकर खबरें प्रकाशित कर रही हैं। इसमें हर जिम्मेवार लोगों को भी सामने ला रहा है। इसके बाद ही रेलवे के अधिकारियों ने संज्ञान लिया है और जाम खत्म कराने की दिशा में पहल शुरू की है। वाराणसी रेल मंडल के डीआरएम वीके पंजियार ने सहायक मंडल रेल इंजीनियर से इस संदर्भ में रिपोर्ट मांगी है कि जाम की समस्या को दूर करने के लिए क्या प्रयास किया जा सकता है। फाटक के पास मापी कराई गई कि कितनी फीट की चौड़ाई बढ़ाई जा सकती है।
निरीक्षण के दौरान भी लगा जाम
सिसवन ढाला का जिस समय इंजीनियरों की टीम जांच कर रही थी, उस समय भी ढाला पर जाम की स्थिति थी। रेलवे ट्रैक पर बड़ी संख्या में लोग गुजर रहे थे। उस समय एक ट्रेन के गुजरने के कारण ढाला को बंद किया गया था। इससे ढाला के दोनों तरफ गाड़ियों की लाइन लग गई थी। ट्रेन गुजरने के बाद जैसे ही ढाला को खोला गया, उसके बाद रेलवे ट्रैक पर काफी भीड़ हो गई। इसके कुछ देर बाद ही सीवान स्टेशन पर बिना रुके एक ट्रेन के गुजारने को लेकर ढाला को बंद कर दिया गया। इस तरह ढाला को बंद व खोलने के सिलसिला के कारण गुरुवार को भी जाम की समस्या रही।
ओवरब्रिज ही समस्या का समाधान
जाम का स्थाई समाधान ओवरब्रिज का निर्माण कराना ही है। ओवरब्रिज के निर्माण से ही जाम की समस्या खत्म होगी। जांच व मापी रिपोर्ट तैयार की जा रही है और ऐसी संभावना है कि एक- दो दिनों में रिपोर्ट डीआरएम के पास भेज दी जाएगी। इस मौके परस्टेशन अधीक्षक नवनीत कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह, सीनियर सेक्शन इंजीनियर सिंग्नल अभिषेक दुबे, सीनियर सेक्शन इंजीनियर बीके शुक्ला, आईओडब्ल्यू एएन मिश्र आदि मौजूद थे। सिसवन ढाला के पूरब ही उतर साइड में मालगोदाम है। इस वजह से भी जाम लगता है। जबकि अब दक्षिण साइड में भी मालगाड़ियों के रैक प्वाइंट बनाया जा रहा है। इस वजह से आने वाले दिनों में जाम की और ज्यादा समस्या होगी। इधर, ज्यादा देर तक जाम रहने से लोगों द्वारा गेटमैन पर नाराजगी जताई जाती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KY9q04
https://ift.tt/39Cb0iB
No comments