Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

गेस्ट फैकल्टी नियुक्ति और सीट रहते की गई छंटनी की हाेगी जांच, बनी कमेटी

टीएमबीयू प्रशासन गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति और छंटनी की जांच कराएगा। इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। इसके अध्यक्ष साइंस डीन डाॅ. अशाे...

टीएमबीयू प्रशासन गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति और छंटनी की जांच कराएगा। इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। इसके अध्यक्ष साइंस डीन डाॅ. अशाेक ठाकुर हैं जबकि पीजी फिजिक्स के हेड डाॅ. जगधर मंडल व पीजी भूगाेल के हेड डाॅ. संजय झा सदस्य हैं। छंटनी की शिकायत संबंधित गेस्ट फैकल्टी ने की थी। बाद में शिक्षक कम पड़ने लगे ताे दूसरे काॅलेजाें से नियमित शिक्षकाें काे प्रतिनियुक्त किया जाने लगा। भास्कर ने इसे प्रमुखता से उठाया था।

अब रजिस्ट्रार डाॅ. निरंजन यादव ने मंगलवार काे कमेटी गठित कर 15 दिनाें में रिपाेर्ट मांगी है। रजिस्ट्रार ने बताया कि पहले हुई बहाली व छंटनी काे लेकर हटाए गए गेस्ट फैकल्टी ने आवेदन देकर बहाल करने की मांग की थी। कहा था, सीट रहने के बावजूद उन्हें हटाया गया। कमेटी देखेगी कि बहाली और छंटनी का मामला क्या था। हालांकि जारी अधिसूचना अस्पष्ट रहने से यह बात कही जा रही है कि कमेटी नई बहाली काे लेकर बनाई गई है, लेकिन रजिस्ट्रार ने इंकार किया और कहा कि नई बहाली राजभवन की अनुमति के बाद ही हाेगी।
छंटनी पर कहा था- बीपीएससी के जरिए नियमित शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है
दरअसल, टीएमबीयू में बीते वर्ष फरवरी व मार्च में गेस्ट फैकल्टी की छंटनी हुई थी। गेस्ट फैकल्टी काे तब यह कहकर हटाया था कि बीपीएससी से नियमित शिक्षकाें की नियुक्ति हाे चुकी है, इसलिए गेस्ट फैकल्टी की सीटें खाली नहीं हैं। तब पाॅलिटिकल साइंस के 10, इतिहास के 8, हिन्दी के 6 और उर्दू के 1 गेस्ट फैकल्टी काे हटाया गया था। लेकिन हाल में टीएमबीयू शिक्षकाें की कमी बताकर नियमित शिक्षकाें काे एक से दूसरे काॅलेज में प्रतिनियुक्त कर रहा था।

टीएमबीयू ने पीजी अंग्रेजी से एक शिक्षक काे एसएम काॅलेज प्रतिनियुक्त किया, जिसे वापस लिया गया। पीजी संगीत से एक शिक्षक काे एसएम काॅलेज में प्रतिनियुक्त किया। मुरारका काॅलेज सुल्तानगंज से एक शिक्षक काे सबाैर काॅलेज और एक काे बीएन काॅलेज में प्रतिनियुक्त किया। टीएनबी काॅलेज के दाे शिक्षक पीजी विभागाें में प्रतिनियुक्त किए गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Guest faculty appointment and seat retrenchment will be investigated, committee formed


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ovFUhn
https://ift.tt/2JThOxW

No comments