जमुई के वरीय उप समाहर्त्ता और भागलपुर के पूर्व एसडीओ कुमार अनुज पर कार्रवाई का शिकंजा कसने लगा है। अब उन पर एक साथ दाे मामलाें में विभागीय ...
जमुई के वरीय उप समाहर्त्ता और भागलपुर के पूर्व एसडीओ कुमार अनुज पर कार्रवाई का शिकंजा कसने लगा है। अब उन पर एक साथ दाे मामलाें में विभागीय कार्यवाही चलेगी। एक ओर सैंडिस कंपाउंड में नियम की अनदेखी कर निर्माण कराने तो दूसरी ओर बागबाड़ी में दुकान आवंटन से जुड़ा मामला है। दाेनाें ही मामले में विभागीय कार्यवाही के लिए संचालन पदाधिकारी कमिश्नर वंदना किन्नी हाेंगी।
दाेनाें मामलाें में साक्ष्य और कागजात पेश करने के लिए अलग-अलग प्रस्तुतिकरण पदाधिकारी बनाए गए हैं। बागबाड़ी में दुकान आवंटन मामले में विभागीय कार्यवाही की सुनवाई के लिए जिला सामान्य शाखा के प्रभारी को तो सैंडिस कंपाउंड से जुड़े मामले में जिला विकास शाखा के प्रभारी पदाधिकारी काे प्रस्तुतिकरण पदाधिकारी बनाया गया है।
जल्द ही दाेनाें मामलाें में सुनवाई की तारीख तय होगी। दाेनाें ही मामलाें में पूर्व एसडीओ कुमार अनुज काे खुद अपना पक्ष रखने के लिए उपस्थित हाेना पड़ेगा। उन्हें इसका नोटिस भी जल्द भेजा जाएगा। जिला सामान्य शाखा और जिला विकास शाखा इसके कागजात तैयार कर रहे हैं।
कुमार अनुज पर सर्टिफिकेट केस की सुनवाई कल हाेगी
पूर्व एसडीओ कुमार अनुज के खिलाफ शिक्षा विभाग की ओर से किए गए सर्टिफिकेट केस की फाइल फिर से खुल गई है। 7 जनवरी को इसकी सुनवाई होगी। पूर्व एसडीओ ने बागबाड़ी में दुकान आवंटन के काम में शिक्षकाें काे लगाया था। इसमें दुकान आवंटन में शिक्षकाें के वेतन की वसूली कुमार अनुज से करने के लिए सर्टिफिकेट केस किया गया है। इसकी सुनवाई जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह सर्टिफिकेट अफसर अंजनी कुमार श्रीवास्तव करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hPTObl
https://ift.tt/3b9NVo3
No comments