Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

भाजपा विधायक गिरीश गौतम सोमवार को मध्यप्रदेश विधानसभा के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए

  भोपाल। भाजपा विधायक गिरीश गौतम सोमवार को मध्यप्रदेश विधानसभा के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। स्पीकर बनने के लिए गौतम ने अपना पदभार संभाल लिय...

 



भोपाल। भाजपा विधायक गिरीश गौतम सोमवार को मध्यप्रदेश विधानसभा के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। स्पीकर बनने के लिए गौतम ने अपना पदभार संभाल लिया।


इस अवसर पर मुख्‍यंमत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में लिखा जाएगा। उन्होंने कोरोना काल में प्रोटेम स्पीकर के रूप में जिम्मेदारी से आपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने भी दी नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष गौतम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैं विधानसभा नही आना चाहता था, लेकिन आपके सम्मान में और सदन की परंपरा के सम्मान में मैं विधानसभा आया। कमलनाथ ने पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को भी बधाई दी।


ये ऐतिहासिक सदन है, जहां इतने लंबे समय तक शर्मा प्रोटेम स्पीकर रहे। उन्होंने कहा कि ये सदन विपक्ष का भी है, जो परंपरा बनी है वो बहुत मुश्किल से बनी है। उल्लेखनीय है कि कमलनाथ रविवार को इंदौर में एक हादसे का शिकार हो गए थे।

No comments