मिर्जापुर : आलेख : रविशंकर यादव राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को मां विंध्यवासिनी के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने क्षयरोग पीड़ित बच्चो...
मिर्जापुर : आलेख : रविशंकर यादव
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को मां विंध्यवासिनी के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने क्षयरोग पीड़ित बच्चों की मदद करने वाले लोगों से संवाद किया । राज्यपाल ने गायें बांटीं, बच्चों की तरह रखने के लिए कहा वाराणसी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वाराणसी दौरे के दूसरे दिन बुधवार को शाहंशाहपुर में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि आपसी झगड़े परिसर पर बुरा असर ड़ालते है इस अवसर पर उन्होंने 18 गोपालको को गिर गया वितरित कर कहा कि गिर गया अपने सुख-दख के भाव प्रकट करती हैं । आपने बच्चों की तरह उनसे व्यवहार करें । महामहिम ने गिर गय पूजा भी की |
No comments