New Delhi: Corona Virus: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त जारी की। 9.5 करोड़ से अ...
New Delhi: Corona Virus: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त जारी की। 9.5 करोड़ से अधिक किसानों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसानों के खाते में भेजी गयी। यह कार्यक्रम विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आयोजित की गयी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत (India) हिम्मत हारने वाला देश नहीं है, कोई भारतवासी हिम्मत नहीं हारेगा। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।
अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “100 साल बाद आई इतनी भीषण महामारी कदम-कदम पर दुनिया की परीक्षा ले रही है। हमारे सामने एक अदृश्य दुश्मन है। हम अपने बहुत से करीबियों को खो चुके हैं। बीते कुछ समय से जो कष्ट देशवासियों ने सहा है, अनेकों लोग जिस दर्द से गुजरे है, तकलीफ से गुजरे है वो मैं भी उतना ही महसूस कर रहा हूं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान लोगों से समय पर टीका लगवाने की अपील की हैं। उन्होंने कहा, ” देशभर के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त टीकाकरण किया जा रहा है,इसलिए जब भी आपकी बारी आए तो टीका जरूर लगाये। ये टीका हमें कोरोना के विरुद्ध सुरक्षा कवच देगा, गंभीर बीमारी की आशंका को कम करेगा। कोरोना का टीका बचाव का एक बहुत बड़ा माध्यम है। केंद्र सरकार और सारी राज्य सरकारें मिलकर ये निरंतर प्रयास कर रही हैं कि ज्यादा से ज्यादा देशवासियों को तेजी से टीका लग पाये। देशभर में अभी तक करीब 18 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी है।”
उन्होंने राज्य सरकार से अपील कि है कि कोरोना की दवाइयां और ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों से सख्ती से निपटे। उन्होंने कहा कि इस संकट के समय में दवाईयों और जरूरी वस्तुओं की जमाखोरी और कालाबाजारी में भी कुछ लोग अपने निहित स्वार्थ के कारण लगे हुए हैं।
No comments