श्रीनगर जम्मू-कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। श्रीनगर के परिमपुरा इलाके के मल्हूरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों ...
श्रीनगर जम्मू-कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। श्रीनगर के परिमपुरा इलाके के मल्हूरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर के कमांडर और पाकिस्तानी आतंकी अबरार समेत दो को मार गिराया है। हालांकि इस मुठभेड़ में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक अधिकारी समेत दो जवान घायल भी हो गए थे। पाकिस्तानी आतंकी ढेर कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि श्रीनगर परिमपुरा इलाके के मल्हूरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया। इसकी पहचान टॉप लश्कर-ए-तैयबा कमांडर और पाकिस्तानी आतंकी अबरार के रूप में हुई है। मुठभेड़ अभी भी जारी है। कई जवानों और नागरिकों की हत्या में शामिल था अबरार कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि लश्कर कमांडर अबरार को कल गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उसने बताया कि एक घर में उसने एके-47 रखा हुआ है। जब हथियार बरामद करने टीम घर में घुस रही थी तो अबरार के एक सहयोगी आतंकी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग के दौरान अंदर मौजूद विदेशी आतंकी मारा गया। इस दौरान अबरार भी मारा गया। घटनास्थल से दो एके-47 बरामद किए गए हैं। आतंकी अबरार कई जवानों और नागरिकों की हत्या में शामिल था। दो जवान घायल हुए परिमपुरा क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच रातभर चली मुठभेड़ में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक अधिकारी समेत दो कर्मी घायल हो गये। जानकारी के मुताबिक, इनमें से एक सीआरपीएफ के उपाधीक्षक और एक कॉन्स्टेबल हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3w2NTW6
https://ift.tt/2Sz4X8p
No comments