पटना बिहार की सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए तीन जिलों के डीएम समेत पांच आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। इनमें मुंगेर, जहा...

पटना बिहार की सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए तीन जिलों के डीएम समेत पांच आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। इनमें मुंगेर, जहानाबाद और सीतामढ़ी के जिलाधिकारियों का तबादला किया गया है। मुंगेर की डीएम रचना पाटिल को अब अपर सचिव के रूप में सामान्य प्रशासन विभाग में ट्रांसफर किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, जहानाबाद के डीएम नवीन कुमार अब मुंगेर के नए डीएम होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात हिमांशु कुमार राय को नवीन कुमार की जगह जहानाबाद का जिलाधिकारी बनाया गया है। वित्त विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात सुनील कुमार यादव सीतामढ़ी की जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा की जगह लेंगे। अभिलाषा शर्मा को वित्त विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। मुंगेर में पिछले साल दशहरे के दौरान मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान फायरिंग मामले को लेकर घमासान लगातार जारी है। इस मामले में पटना हाईकोर्ट ने हाल के दिनों में प्रदेश सरकार पर निशाना भी साधा था। पुलिस फायरिंग में एक लड़के की मौत हो गई थी और करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। इस मामले में सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को मुंगेर के डीएम और एसपी दोनों का तीन दिनों के भीतर तबादला करने का निर्देश दिया था, जिससे पुलिस फायरिंग की निष्पक्ष जांच हो सके। कोर्ट के इस आदेश पर प्रदेश सरकार ने मुंगेर के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों का तुरंत तबादला कर उन्हें समस्तीपुर का एसपी नियुक्त कर दिया था। पुलिस फायरिंग का पूरा मामला आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह के कार्यकाल के दौरान हुई थी, जो इस समय सहरसा के एसपी की जिम्मेदारी संभाल रही हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/35RCpKt
https://ift.tt/3vHafwa
No comments