जयपुर राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी दोनों की पार्टियों के बीच खींचतान जारी है। लगातार बीजेपी में वसुंधरा राजे समर्थक और पार्टी के आला ने...

जयपुरराजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी दोनों की पार्टियों के बीच खींचतान जारी है। लगातार बीजेपी में वसुंधरा राजे समर्थक और पार्टी के आला नेताओं एक के बाद एक बयान सियासी पारे को बढ़ा रहे हैं। इस खींचतान के बीच प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह सोमवार को दो दिवसीय दौर पर जयपुर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि अपने दौरे में सिंह कार्यसमिति के बैठक के साथ ही सभी मोर्चा और जयपुर जिले की टीम के साथ बैठक करेंगे। पार्टी को एक सूत्र में पिरोना का संदेश सिंह के दौरा इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि इसके जरिए प्रदेश प्रभारी सभी नेताओं को केंद्रीय नेतृत्व का संदेश देंगे। साथ ही पार्टी को एक सूत्र में पिरोने के लिए भी सिंह की ओर से सुझाव दिए जाएंगा। साथ ही संगठन को ही सर्वोपरि मानने की बात सभी को कही जाएगी। दो दिवसीय दौर में कोरोना काल में किए गए सेवा कार्यो की भी समीक्षा की जाएगी। वहीं सिंह जयपुर बीजेपी महापौर सौम्या गुर्जर के निलंबन मामले को लेकर भी संगठन के साथ चर्चा करेंगे। साथ ही अभी तक की रिपोर्ट लेंगे। बयानबाजी का दौर जारीउल्लेखनीय है कि प्रदेश प्रभारी के आने से पहले बीजेपी में आलानेताओं की बयानबाजी जारी है। मीडिया रिपोटर्स के अनुसार रविवार को प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां और नेता प्रतिपक्ष ने राज्य में हुए कार्यक्रमों में वसुंधरा राजे समर्थकों को सीधा जवाब दिया। पूनियां ने अपने बयान में कहा कि हमारी पार्टी किसी व्यक्ति विशेष के पीछे नहीं चलती, नेता कौन होगा, ये संसदीय बोर्ड तय करता है। इधर कटारिया ने कहा कि पार्टी में कई दिग्गज नेता आए और चले गए, पार्टी को इससे फर्क नहीं पड़ा। कटारिया और पूनियां के बयान पर जवाब देते हुए छबड़ा विधायक और वसुंधरा समर्थक प्रताप सिंह सिंघवी ने भी तंज कस दिया। सिंघवी ने कहा कि बरगद की बातें न करें, गमले में उगे हुए लोग।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3xy0amv
https://ift.tt/3zAca8K
No comments