निखिल शर्मा, मेरठ मेरठ जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव से पहले खूनी जंग छिड़ चुकी है। रविवार की दोपहर बीडीसी मेंबर के लिए पत्नी का ...

निखिल शर्मा, मेरठ मेरठ जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव से पहले खूनी जंग छिड़ चुकी है। रविवार की दोपहर बीडीसी मेंबर के लिए पत्नी का नॉमिनेशन कराने के बाद वापस लौटे प्रत्याशी पति की उसके ही घर में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। पूर्व ब्लॉक प्रमुख और उसके समर्थकों के हमले में प्रत्याशी पति का पिता और ताऊ भी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश देते हुए मुख्य आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। विवार की दोपहर राहुल अपने समर्थकों के साथ अंजलि का नामांकन करने के बाद अपने घर वापस लौटा था। पहले धमकी दी फिर किया हमलाराहुल के पिता जयपाल का आरोप है कि दोपहर के समय पूर्व ब्लॉक प्रमुख योगेंद्र उनके घर पर पहुंचा। योगेंद्र ने अपने प्रत्याशी अरुण के समर्थन में अंजलि पर अपना नामांकन वापस लेने का दबाव बनाया। मगर जब जयपाल ने इनकार कर दिया तो गुस्से से आग बबूला हुआ योगेंद्र अपने घर वापस लौट गया। इसके कुछ देर बाद ही योगेंद्र ने अपने बेटों और रिश्तेदारों के साथ जयपाल के घर पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडों और तमंचो से लैस हमलावरों ने योगेंद्र और उसके बड़े भाई बाबूराम की जमकर पिटाई की। इसी दौरान बीच-बचाव कर रहे राहुल पर आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसके चलते राहुल लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया और आरोपी मौके से फरार हो गए। अस्पताल में मृत घोषित करते ही मचा कोहरामघटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। घायल जयपाल और बाबूराम ग्रामीणों की मदद से खून से लथपथ राहुल को गाड़ी में डालकर आनन-फानन में गंगानगर स्थित एक नर्सिंग होम में पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। राहुल की मौत की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। उधर, घटना की जानकारी के बाद सीओ सदर देहात पूनम सिरोही कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में पूरे गांव में ताबड़तोड़ दबिश देते हुए मुख्य आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया। सीओ सदर देहात पूनम सिरोही ने बताया कि मृतक के पिता जयपाल ने पूर्व ब्लाक प्रमुख योगेंद्र और उसके पुत्रों उत्तम, अंकित, उदय व रिश्तेदारों अमन और विकल सहित कई अज्ञात को नामजद करते हुए हमले और हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख योगेंद्र के बेटे अंकित को अरेस्ट कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/34VG21a
https://ift.tt/3ijeUkR
No comments