योगेश तिवारी, नोएडा ग्रेटर नोएडा में पूर्वांचल सिल्वर सिटी के फ्लैट नंबर-301 में हुई चर्चित चोरी की जांच में नोएडा पुलिस लगी हुई है। पुलिस...

योगेश तिवारी, नोएडाग्रेटर नोएडा में पूर्वांचल सिल्वर सिटी के फ्लैट नंबर-301 में हुई चर्चित चोरी की जांच में नोएडा पुलिस लगी हुई है। पुलिस को अभी राममणि और गोपाल की तलाश है। योग शिक्षक कृष्ण मुरारी को हिरासत में पुलिस ने लिया हुआ है। वह पूछताछ में पुलिस को ज्यादा कुछ न बताकर सिर्फ राधे-राधे कर रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस बात के पुख्ता सबूत मिल चुके हैं कि फ्लैट कृष्ण मुरारी के नाम पर किराए से लिया गया था। किराए पर यह फ्लैट मुरारी ने राममणि के उपयोग के लिए लिया था। पुलिस मुरारी से राममणि व परिवार के बारे में कुछ और जानकारियां हासिल करना चाह रही है। माना जा रहा है कि जांच में कृष्ण मुरारी को भी पुलिस आरोपी की सूची में डालेगी। गोपाल को लगा पुलिस में शिकायत नहीं होगी दूसरी तरफ जांच में पुलिस को यह भी पता चला कि चोरी का मास्टरमाइंड गोपाल इस बात से आश्वस्त था कि चोरी होने पर भी कोई पुलिस में शिकायत नहीं करेगा। गोपाल के पास यह सूचना थी कि यह संपत्ति अवैध तरीके से हासिल कर रखी गई है। सिल्वर सिटी सोसायटी में पुलिस जांच में सामने आया कि चोरी वाले दिन से पहले गोपाल अकेले दो बार रेकी करने के लिए फ्लैट तक पहुंचा था। जिस कृष्ण मुरारी के नाम पर यह फ्लैट किराए से लिया गया वह इसी सोसायटी के एक दूसरे फ्लैट में रह रहा था। कृष्ण मुरारी और गोपाल को गवाह भी बनाएगी पुलिसनोएडा पुलिस जांच में इस बात पर जोर दे रही है कि फ्लैट से चोरी हुई संपत्ति जिसमें राममणि का नाम सामने आया है उसका साक्ष्य के साथ कनेक्शन तलाशा जाए। आगे संपत्ति को लेकर पुलिस अपनी कार्रवाई में गोपाल के साथ मुरारी को भी गवाह बनाने की तैयारी में है। राममणि के लिए जारी है लुकआउट नोटिसनोएडा पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चोरी हुई संपत्ति किसकी थी इस जांच में राममणि पांडेय व उसके बेटे किसलय पांडेय का नाम सामने आ रहा है। किसलय विदेश में बताया जा रहा है। वहीं राममणि घटना के खुलासे के बाद से फरार है। नोएडा जोन के एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि राममणि के लिए सीबीआई ने लुकआउट नोटिस जारी किया हुआ है। यह सूचना दिल्ली में चल रहे एक केस की जांच से नोएडा पुलिस को मिली है। एक जांच टीम उसके पैतृक गांव जो प्रतापगढ़ के पास पता चला है वहां भी गई हुई है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3gEjmrS
https://ift.tt/2TGZSuS
No comments