जयपुर प्रदेश की राजनीति में तूफान मचा हुआ है। सियासी उठापटक और जोड़-तोड़ के बीच सचिन पायलट का एक नया कदम सियासी गलियारों में नई आहटें पैदा ...
जयपुरप्रदेश की राजनीति में तूफान मचा हुआ है। सियासी उठापटक और जोड़-तोड़ के बीच सचिन पायलट का एक नया कदम सियासी गलियारों में नई आहटें पैदा कर रहा है। दरअसल सचिन पायलट की ओर से अब गहलोत खेमे के विधायकों से मुलाकात की जा रही है। रविवार को जब पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट कठूमर में विधायक बाबूलाल बैरवा और राजगढ़ में विधायक जौहरीलाल मीणा से उनके घर पर जाकर मिले, तो सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गईं। बता दें कि चर्चाओं को हवा इसलिए ज्यादा मिली, क्योंकि जिन दोनों विधायकों से पायलट मिले, वह गहलोत गुट के हैं। ऐसे में इन मुलाकातों को राजनीतिक दृष्टिकोण से भी देखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इस वक्त सीएम अशोक गहलोत पोस्ट कोविड के चलते 2 महीने के लिए क्वारेंटाइन हैं, ऐसे में अब सेंधमारी की चर्चाएं भी तेज है। बैरवा जता चुके हैं सरकार से नाराजगी आपको बता दें कि सियासी संकट के दौरान विधायक बाबूलाल बैरवा सरकार सरकार के साथ थे, लेकिन बीते दिनों विधानसभा सत्र के दौरान बैरवा सरकार से नाराजगी जता चुके हैं। ऐसे में सचिन पायलट की उनसे मुलाकात के मायमे निकाले जा रहे हैं। इधर राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधायक जौहरी लाल मीणा के घर सचिन पायलट उनके परिवार का ढांढस बंधाने और उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। जारी है खींचतान गौरतलब है कि जहां बीते कुछ दिनों से राजस्थान कांग्रेस में पायलट- गहलोत के बीच खींचतान इस मायने से भी देखी जा रही है कि दोनों गुट जहां बयानों की बौछार कर रहे है। वहीं गुटबाजी में भी बदलाव देखे जा रहे हैं। हाल ही भंवर लाल शर्मा की ओर से अशोक गहलोत की खुलकर तारीफ और विश्वेंद्र सिंह के गहलोत गुट में जाने की खबरों ने भी इस बात को हवा दी है। इधऱ सियासी संकट में सरकार का साथ देने वाले विधायक प्रशांत बैरवा और इंदिरा मीणा के पायलट के समर्थन में आने की राजनीतिक माहौल बना रही है। संयुक्त मोर्चा के दांव पर सबकी नजरप्रदेश की राजनीति में मचे घमासान के बीच निर्दलीय और बसपा विधायक दोबारा सीएम गहलोत के समर्थन में आ गए हैं। 3 जून को संयुक्त मोर्चा जी-19 की जयपुर में बैठक बुलाई गई है, जिसमें बताया जा रहा है कि पार्टी आलाकमान के सामने सीएम गहलोत की छवि को बढ़ावा देने और पायलट खेमे की ओर से मंत्रिमण्डल विस्तार को लेकर की जा रही दबाव की राजनीति पर बैठक में विरोध किया जाएगा।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2Sf99dj
https://ift.tt/3xD3bSA
No comments