Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Corona Vaccination : बिहार में एक महिला को एक ही दिन कोविशील्ड और कोवैक्सीन लगाने के बाद अब जागा प्रशासन, नर्स से जवाब तलब और महिला की निगरानी शुरू

पटना: पटना जिले में पुनपुन प्रखंड के बेलदारीचक स्थित मध्य विद्यालय में रविन्द्र महतो की पत्नी संगीता देवी को कोरोना के दोनों टीके एक ही द...

पटना: पटना जिले में पुनपुन प्रखंड के बेलदारीचक स्थित मध्य विद्यालय में रविन्द्र महतो की पत्नी संगीता देवी को कोरोना के दोनों टीके एक ही दिन दिए जाने का मामला तूल पकड़ चुका है।इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेश कुमार केसरी के मुताबिक महिला को एक ही दिन में कोविशील्ड और कोवैक्सीन की डोज देने वाली नर्स से सफाई तलब की गई है। वहीं महिला को डॉक्टरों के सुपरविजन में रखा गया है और एक एम्बुलेंस को उनके लिए 24 घंटे तैयार रखा गया है। पटना के वरिष्ठ और मशहूर डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी के मुताबिक ऐसा मामला अपने आप में बहुत गम्भीर है। इस मामले में मरीज में कई प्रकार की हाइपर एक्टिविटी हो सकती है। इसके लिए मरीज को शुरू के 4 से 5 दिन गहन निगरानी में रखना चाहिए। पुनपुन का कोरोना टीकाकरण कांडबिहार में कोरोना टीकाकरण के दौरान हाल ही में ये अजब मामला सामने आया है। यहां एक महिला को एक ही दिन कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों की डोज दे दी गई। इसके बाद महिला की तबीयत भी बिगड़ गई। ये सबकुछ पटना के पुनपुन इलाके में हुआ है। यहां 65 साल की महिला संगीता देवी को कोरोना का टीका लेना था। बुधवार को इसके लिए वो सेंटर पर पहुंची भी लेकिन इसके बाद जो हुआ वो हैरान करने वाला है। एक ही दिन कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों की डोज दे दीसंगीता को एक ही दिन में 5 मिनट के अंतराल पर वैक्सीन के दो डोज दे दिए गए। पहली डोज कोविशील्ड और दूसरी डोज कोवैक्सीन की थी। एक साथ वैक्सीन की दो डोज मिलने के बाद महिला के ऊपर उसका असर भी होने लगा। रातभर महिला बुखार से कराहती रही लेकिन इस दौरान उसे देखने के लिए कोई डॉक्टर-नर्स नहीं आए। निगरानी का दावा तक निकला झूठाहालांकि इस गलती के बाद उससे कहा गया था कि उस पर 24 घंटे मेडिकल टीम निगरानी रखेगी। लेकिन निगरानी रखने के लिए वहां न तो कोई पहुंचा और ना ही उसकी निगरानी की गई। महिला के घर वालों ने ही उसका गला सूखने पर ग्लूकोज पिलाकर उसका ध्यान रखा । परिवार वालों का दावा है कि मेडिकल टीम को आने को बोला भी गया लेकिन कोई नहीं आया। परिवार के लोग उसका इंतजार करते रहे कि मेडिकल टीम आएगी और निगरानी रखेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इससे महिला और भी परेशान हो गई। हालांकि इस बीच जिस एएनएम ने उसे दूसरी डोज दी थी वो मिलने आई और अपनी गलती की माफी भी मांगी। डरे हुए हैं महिला के घरवालेमहिला के परिवार वाले अभी भी आशंकित हैं कि कहीं संगीता के साथ कोई अनहोनी न हो जाए। हालांकि जब ये खबर काफी तेजी से फैली तब जाकर बीडीओ ने आनन फानन में कार्रवाई शुरू की। गलती नर्स की थी लेकिन घरवालों का आरोप है कि कहीं न कहीं अधिकारियों की सुस्ती भी ऐसी लापरवाही को न्योता देती है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3gIfjMw
https://ift.tt/2TJ4hgR

No comments