Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

History Recalls : 25 साल पहले का वो भाषण... जब नीतीश हुए थे अमन के मुरीद, अब बिहार का वो बच्चा बना 'अफसर बेटा'

पटना: किस्मत कई बार ऐसे खेल दिखाती है जिसकी कोई उम्मीद तक नहीं होती। एक चेहरा जो 25 साल पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई लोगों की आंख...

पटना: किस्मत कई बार ऐसे खेल दिखाती है जिसकी कोई उम्मीद तक नहीं होती। एक चेहरा जो 25 साल पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई लोगों की आंखों का तारा बन गया था, वही चेहरा फिर से सुर्खियों में है। ये कहानी है पटना से सटे मरांची के अमन की। जिसे 25 साल पहले नीतीश ने सराहा वो बना अफसरबिहार लोक सेवा आयोग यानि की 64वीं संयुक्त परीक्षा का रविवार को रिजल्‍ट आया तो बाढ़ के मरांची में अमन के घर में पुरानी यादें भी ताजा हो गईं। लोगों की आंखों के सामने 25 साल पुरानी वो तस्वीर सामने आ गई जब नीतीश अमन के भाषण के कायल हो गए थे। ये अलग बात थी कि अमन उस समय एक बच्चे थे। तस्‍वीर में दिख रहे नीतीश कुमार उस समय मुख्यमंत्री नहीं बल्कि बाढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद हुआ करते थे। अमन को मिली 161वीं रैंकअमन को बीपीएससी में 161 वीं रैंक मिली है। उनकी सफलता पर उनके परिवार और गांव के सभी लोगों में जबरदस्त खुशी है। ये वही अमन है जिसने आज से 25 साल पहले एक सभा में नीतीश के मंच पर उनके सामने भाषण दिया था। सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये तस्‍वीर 1996 की है। उस वक्त नीतीश कुमार की मरांची में एक सभा थी। तब का चुनाव नीतीश ने लालू यादव की पार्टी RJD से अलग होकर समता पार्टी के टिकट पर लड़ा था। उस चुनाव में वो बतौर समता पार्टी उम्‍मीदवार जीत दर्ज कर संसद में पहुंचे थे। जीत की सभा में अमन ने दिया था भाषण चुनाव में जीत के बाद मरांची में नीतीश के अभिनंदन के लिए वहां के लोगों ने एक समारोह आयोजित किया था। इसी समारोह में मंच पर अमन कुमार ने भी भाषण दिया था। जैसा कि तस्‍वीर में दिख रहा है नीतीश सहित सभी अतिथि छोटे से मंच पर दरी पर बैठे थे। तस्‍वीर में नीतीश अमन को एकटक देखते नजर आ रहे हैं और मुस्कुरा भी रहे हैं। तब अमन दूसरी क्लास में पढ़ता था। तब अमन के भाषण से नीतीश कुमार काफी प्रभावित हुए थे। उन्‍होंने अमन के आत्मविश्वास की जमकर तारीफ भी की थी। सीएम नीतीश ने दी बधाईअमन की कामयाबी की कहानी और इस तस्‍वीर की जानकारी सीएम नीतीश कुमार तक पहुंची तो वह भी अमन को बधाई दिए बिना नहीं रह सके। सीएम नीतीश ने मरांची में रह रहे अमन के पिता संजय कुमार से फोन पर बात कर उन्‍हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। बताया जा रहा है कि अमन अभी दिल्‍ली में हैं। चंडीगढ़ से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद अमन एक बड़े प्राइवेट कंपनी में काम रहे थे। मगर जॉब के बावजूद उन्होंने पढ़ाई नहीं छोड़ी. अमन यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे। इस बार उन्होंने बीपीएससी की परीक्षा दी और सफल रहे। वह इस हफ्ते ही पटना लौटेंगे। परिवार के लोगों ने बताया कि वो सीएम नीतीश कुमार से भी मिलेंगे।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3gka6ZB
https://ift.tt/3g1anSD

No comments