अहमदाबाद गुजरात के आणंद जिले में एक दर्दनाक घटना हुई। यहां के पिपलाज में एक महिला ने बच्चे को जन्म देने के एक दिन बाद ही कोविड से दम तोड़...

अहमदाबाद गुजरात के आणंद जिले में एक दर्दनाक घटना हुई। यहां के पिपलाज में एक महिला ने बच्चे को जन्म देने के एक दिन बाद ही कोविड से दम तोड़ दिया। दंपती का यह बच्चा पहली बेटी के 12 साल बाद जन्मा था। दूसरे बच्चे के लिए तरस रहे दंपती ने आईवीएफ का प्रॉसेस भी अपनाया। तमाम इलाज के बाद भी महिला गर्भवती नहीं हुई। जबकि पिछले साल बिना किसी इलाज के गर्भवती हो गई थी। जालपा पटेल ने 25 अप्रैल को बच्चे को जन्म दिया और अगले दिन कोरोना से उनकी मौत हो गई। जालपा के पति ने बताया कि जब पिछले साल महामारी आई थी, तो उन लोगों ने सभी इलाज बंद कर दिए थे। सौभाग्य से, वह स्वाभाविक रूप से गर्भवती हुई। लेकिन खुशी कुछ समय के लिए ही थी। जालपा को यह तक पता नहीं चला कि उसने एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया है। इसलिए चाहती थी दूसरा बच्चा दंपती की एक बच्ची 13 साल की है। परिवार ने कहा कि जलपा दूसरा बच्चा पैदा करने की इच्छुक थी ताकि उन लोगों के बाद कम के कम दोनों भाई-बहन एक दूसरे की देखभाल के लिए होंगे। ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भाई ने कहा गोद लेंगे विडंबना यह है कि पटेल परिवार को एक दुर्लभ स्थिति का सामना करना पड़ा। जहां चेतन का बच्चा मातृहीन हो गया वहीं चेतन के छोटे भाई उर्विश को भी कोई बच्चे नहीं है। ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले उर्विश ने सरोगेसी से पिता बने हैं। चेतन ने बताया कि उनके भाई ने कहा है कि भारत की फ्लाइट्स शुरू होते ही वह आएंगे और दोनों बच्चों को अपने साथ ले जाएंगे। चेतन की भाभी दर्शना ने भी चेतन के बच्चों को गोद लेने की इच्छा जाहिर की है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3cnSXNI
https://ift.tt/2TBxyKf
No comments