नोएडा उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित सेक्टर-24 कोतवाली पुलिस ने ओएलएक्स पर चोरी के मोबाइल बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सेक...

नोएडा उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित सेक्टर-24 कोतवाली पुलिस ने ओएलएक्स पर चोरी के मोबाइल बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सेक्टर 11 से नाबालिग समेत तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने 11 मोबाइल, बाइक, चोरी के मोबाइल के फर्जी बिल बरामद किए हैं। दो आरोपियों को पुलिस ने जेल भेजा है, जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि ओएलएक्स पर चोरी के मोबाइल बेचे जा रहे है। जानकारी लगने पर पुलिस ने छानबीन की। इस दौरान पुलिस ने दिल्ली के त्रिलोकपुरी राहुल और कल्याणपुरी निवासी दीपक को गिरफ्तार किया है। पुलिस कहना है कि यह गिरोह दिल्ली एनसीआर में सक्रिय था। मोबाइल की चोरी के दौरान ये बाइक का इस्तेमाल करते थे। ज्यादातर ये भीड़-भाड़ वाले एरिया में घटना को अंजाम देते थे। ये बसों में सफर करने वाले लोगों को भी टारगेट किया करते थे। भीड़-भाड़ वाले एरिया, बसों में चढते उतरते समय लोगों की जेब से मोबाइल चोरी कर लिया करते थे। ये मोबाइल के साथ-साथ पर्स भी चोरी करते थे। बाद में ये चोरी किए गए मोबाइल के फर्जी बिल बनाया करते थे। ओएलएक्स पर अपनी आईडी बनाकर फर्जी बिल देकर लोगों को बेचते थे। मोबाइल के बिकने के बाद आईडी को डिलीट कर देते थे। हर बार ये अलग-अलग आईडी का इस्तेमाल करते थे।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3v7rwy2
https://ift.tt/3csDhJ4
No comments