दौसा। राजस्थान की सियासी घटनाक्रम में कांग्रेस नेता सचिन पायलट को मजबूत करने के लिए उनके समर्थक नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। कुछ दिन पूर्व ...

दौसा। राजस्थान की सियासी घटनाक्रम में कांग्रेस नेता सचिन पायलट को मजबूत करने के लिए उनके समर्थक नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। कुछ दिन पूर्व निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा की ओर से सचिन पायलट को एक जाति का नेता बताने और राजस्थान से बाहरी होने की बात करने के बाद प्रदेश की राजनीति जुबानी भूचाल आया हुआ है। लिहाजा सचिन पायलट को "36 कोम का नेता" साबित करने के लिए उनके समर्थक व समर्थित विधायक पोस्टर राजनीति कर रहे हैं। दौसा जिले के महुआ में सचिन पायलट के अनेक पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टर में सचिन पायलट की फोटो प्रमुखता से लगाई गई है। साथ ही पोस्टर में लिखा गया है "36 कौम का नेता पायलट आ रहा है"। इसके अलावा टि्वटर सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी "पायलट आ रहा है" ट्रेंड कर रहा है। मीणा समाज की महिला ने सचिन पायलट का गीतों से किया स्वागत इधर शनिवार को भी सचिन पायलट के जयपुर स्थित आवास पर एक तस्वीर देखने को मिली थी जब मीणा समाज की महिलाएं गीत गाती हुई नजर आई थी। इन दृश्यों को देखकर यह बताने का प्रयास किया गया था कि राजस्थान में गुर्जर और मीणा जाति में भाईचारा है और सचिन पायलट की वजह से ही पूर्वी राजस्थान में गुर्जर और मीणा की कांग्रेस के पक्ष में हुई थी। गौरतलब है कि निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा ने यह भी दावा किया था कि सचिन पायलट की वजह से गुर्जर और मीणा जाति में द्वेषता पैदा हुई है। इधर पायलट भी मिल रहे है अलग - अलग समाज के लोगों सेउल्लेखनीय है कि जहां पायलट समर्थक उनके पोस्टर्स के जरिए उन्हें सर्व समाज का नेता बताने में जुटे हुए है। वहीं सचिन पायलट भी लगातार विभिन्न समाजों के लोगों से मुलाकात कर गहलोत समर्थक निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा को जवाब दे रहे हैं। इस क्रम में पायलट का ब्राह्मण समाज की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर कार्यक्रम में पहुंचना चर्चा में है। वहीं मीणा महिलाओं की उनके आवास पर गीत गाना भी सियासी संगीत को नई तान दे रहा है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3jlT40q
https://ift.tt/35WbblS
No comments