Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

घर बैठे आई मुसीबत! इंसुलेटर टूटने से 11 केवी लाइन का तार सिंगल फेज पर गिरा, करंट लगने से पति पत्नी की मौत

जालोर राजस्थान के जालोर जिले में बीती रात दर्दनाक हादसा हो गया। यहां चितलवाना क्षेत्र के भीमगुड़ा ग्राम पंचायत के कलजी बेरी में बीती रात कर...

जालोरराजस्थान के जालोर जिले में बीती रात दर्दनाक हादसा हो गया। यहां चितलवाना क्षेत्र के भीमगुड़ा ग्राम पंचायत के कलजी बेरी में बीती रात करंट लगने से पति-पत्नी की मौत (husband and wife died due to electrocution) हो गई। 11 केवी लाइन सिंगल फेज (11 kv electricity line ) पर गिरने से घर में करंट फैलने से हुआ है। डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता ने घटना पर दुख जताते हुए परिजनों के लिए आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया है। पत्नी बचाने पहुंची, हुई मौत जानकारी के मुताबिक कलजी की बेरी निवासी धूड़ाराम गोदारा पुत्र रुगाराम जाट व उसकी पत्नी चुकीदेवी घर में सो रहे थे। घर के पास से सिंगल फेज (एलटी) लाइन के ऊपर से 11 केवी लाइन गुजर रही है। शनिवार- रविवार मध्यरात्रि को अचानक 11 केवी लाइन का इंसुलेटर टूट गया। इससे तार सिंगल फेज की तार पर गिरा। इससे घर के उपकरणों में करंट फैलने लगा। हल्का धुंआ देख धूड़ाराम ने चार्ज लगा, मोबाइल को हाथ लगाया। इस पर उसे करंट लग गया। इसके चिल्लाने पर उसकी पत्नी चूकीदेवी उसे बचाने दौड़ी, लेकिन करंट की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। बिजली विभाग के अधिकारी ने कहा- आर्थिक मदद का करेंगे प्रयासमिली जानकारी के अनुसार घर में करंट और हादसे के बाद आग लग गई। इधर घटना की जानकारी मिलते ही सम्बंधित अधिकारी व ग्रामीण मौके पर पहुंचे । साथ ही आवश्यक कार्यवाही शुरू की। इस मामले में जालोर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता सीएच मीणा ने कहा कि घटना बेहद दुखद है। उस घर के पास से एलटी लाइन के ऊपर से 11 केवी तार गुजर रहा है। नमी की वजह से 11 केवी का इन्सुलेटर टूट गया इससे 11 केवी तार सिंगल फेज पर गिर गया और करंट फैलने से दौनों की मौत हो गई। हम परिजनों को आर्थिक मदद की हरसंभव कोशिश करेंगे।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3ioAXEV
https://ift.tt/2UourpJ

No comments