Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

जियो के टावर में चोरी कर चीन भेजते थे अहम पुर्जे, 14 बार कर चुका 'दुश्मन' मुल्क की यात्रा, बड़े खुलासे

गाजियाबाद एनसीआर में जियो के मोबाइल टावरों में चोरी के बड़े खेल का खुलासा हुआ है। कई वर्षों से एक गैंग चोरी के सामान को चीन भेज रहा था। 1...

गाजियाबाद एनसीआर में जियो के मोबाइल टावरों में चोरी के बड़े खेल का खुलासा हुआ है। कई वर्षों से एक गैंग चोरी के सामान को चीन भेज रहा था। 150 टावरों में चोरी की बात सामने आई है। 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 2 करोड़ रुपये का सामान बरामद हुआ है। ब्लैकबेरी के 105 पुराने मोबाइल भी मिले हैं। मास्टरमाइंड 14 बार चीन की यात्रा कर चुका है। पुलिस के सामने बड़ा सवाल है कि क्या चोरी के ये सामान किसी संदिग्ध गतिविधि या दोबारा से पैकिंग कर मार्केट में बिक्री के लिए चीन भेजे जा रहे थे। एसपी देहात डॉ. ईरज राजा ने बताया कि मास्टरमाइंड दिल्ली के मुस्तफाबाद का रहने वाला जहांगीर है। उसके साथ सौरभ अग्रवाल, मोहम्मद सरफराज, कादीम और शादाब मलिक भी गिरफ्तार किया गया। 150 टावरों में चोरी की अब तक 40 एफआईआर की जानकारी मिली है। ये केस एनसीआर के विभिन्न जिलों में दर्ज हुए हैं। क्राइम ब्रांच प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि जहांगीर का कबाड़ का बड़ा कारोबार है। जियो के टावर से जो सामान वह चीन भेजता था, उसके एक्सचेंज में केवल सामान मंगाता था। पूछताछ में उससे और जानकारी सामने आ सकती है। कुछ खास सामान ही भेजते थे चीन पुलिस को पता चला है कि बेहतर स्पीड और दूसरे कार्यों के लिए जियो के टावर में एलसीसी कार्ड, एलएमडी प्लेट जैसे खास सामान लगे होते हैं। गैंग के टारगेट पर यही सामान होते थे। जहांगीर गैंग के बदमाशों को ऑर्डर देता था। चोरी का सामान उसके गोदाम में पहुंचता तो ये खास सामान अलग कर लिए जाते थे। बाकी सामानों को कबाड़ की तरफ इस्तेमाल कर लिया जाता। एलसीसी कार्ड, एलएमडी प्लेट जैसे सामान चीन भेजा जाता था। बदमाशों के पास से ब्लैकबेरी के 105 पुराने मोबाइल भी मिले। एसपी देहात ने कहा कि इन सामानों का चीन में क्या इस्तेमाल होता था, यह अभी जांच में पता चलेगा। फ्लाइट बंद हुई तो कूरियर बना सहारा कोरोना संक्रमण से पहले जहांगीर ये सामान लेकर खुद चीन जाता था। लॉकडाउन लगने के बाद से फ्लाइट बंद हो गई तो उसने कूरियर से सामान भेजना शुरू कर दिया। छोटे पैकेटों में इन सामानों को पैक करके कूरियर किया जाता था। जहांगीर अब तक 14 बार चीन जा चुका है। उसके और सौरभ के एक बैंक खाते में 60 लाख रुपये भी मिले हैं। एसपी देहात ने कहा कि कूरियर कंपनी की भूमिका भी जांची जा रही है। इन 2 पॉइंट्स पर टिकी पूरी जांच खास सामानों को चीन क्यों भेज रहे थे? पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल यही है। अब तक मिली सूचनाओं से पुलिस कयास लगा रही है कि 2 वजहों से ये सामान चीन भेजे जा सकते हैं। पहली वजह है कि जियो के टावर में लगे ये खास सामान साउथ कोरिया की बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी बनाती है। अब तक 150 से ज्यादा टावर में चोरी पकड़ी गई है। इनमें मिले ये खास सामान अलग-अलग फ्रिक्वेंसी और दूसरी तकनीकों के हैं। ऐसे में उन पर रिसर्च करके चीन में कॉपी प्रॉडक्ट बनाकर सप्लाई करने की हो। दूसरी वजह होगी कि यहां से चोरी कर बेहद कम दाम पर ये सामान चीन भेजे जा रहे थे। चीन से फिर ये सामान साउथ कोरिया पहुंचते थे। वहां से इन्हें दोबारा से पैक कर मार्केट रेट पर बेचा जा रहा हो। पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना देकर राष्ट्रीय स्तर पर जांच की तैयारी की है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3xrrQtF
https://ift.tt/2UtnqDR

No comments