छिंदवाड़ा एमपी में छिंदवाड़ा (Chhindwara News Update) से लगे नेशनल हाईवे बैतूल रोड पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। बदनूर के पास दो वाहनों में ...

छिंदवाड़ा एमपी में छिंदवाड़ा (Chhindwara News Update) से लगे नेशनल हाईवे बैतूल रोड पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। बदनूर के पास दो वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई है। इस हादसे में 15 मजदूर घायल हुए हैं, इनमें सात मजदूरों की हालत नाजुक है। घायलों को इलाज के लिए छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी अनुसार रविवार देर शाम को छिंदवाड़ा-बैतूल हाईवे रोड पर पिकअप वाहन और जीप के बीच आमने-सामने से भिड़ंत हो गई थी। इस हादसे में पिकअप में सवार 15 मजदूर घायल हो गए हैं। पिकअप वाहन नींमकुही गांव से मजदूरों को लेकर मोरडोंगरी जा रहा था। इस दौरान बदनूर गांव के पास यह हादसा हुआ। घटना की सूचना लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। सड़क पर मलबे बिखरे हुए थे। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सड़क से मलबे को हटाया है। क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को मौके से हटाया गया है। इसके बाद हाईवे सुचारू रूप से चालू हो पाया है। घटना के बाद सड़क पर भीड़ जमा हो गई थी। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3hQ7jcV
https://ift.tt/3irPIH6
No comments