Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

'ऑनलाइन दोस्ती' का जाल...गिफ्ट और इलाज के फेर में 2 महिलाओं ने गंवा दिए 13 लाख

बेंगलुरु बेंगलुरु के वाइटफील्ड की निवासी दो महिलाएं ऑनलाइन दोस्ती के चक्कर में ठगी का शिकार हो गईं। दोनों मामले अलग-अलग हैं, जिनमें एक ने...

बेंगलुरु बेंगलुरु के वाइटफील्ड की निवासी दो महिलाएं ऑनलाइन दोस्ती के चक्कर में ठगी का शिकार हो गईं। दोनों मामले अलग-अलग हैं, जिनमें एक ने महंगे गिफ्ट्स के फेर में पड़कर 5 लाख रुपये गंवा दिए। वहीं दूसरे मामले में 'ऑनलाइन दोस्त' के रिश्तेदार की मदद की कोशिश में करीब 7 लाख 70 हजार रुपये का चूना लग गया। पहला मामला वाइटफील्ड के पास शांतिनिकेतन लेआउट की निवासी 30 साल की सूमा (बदला हुआ नाम) का है। उन्होंने बीते 24 मार्च को मैट्रिमोनियल साइट पर अपना प्रोफाइल बनाया था। वहीं खुद की पहचान सिद्धार्थ प्रकाश नाम से करने वाले शख्स ने सूमा से शादी करने की इच्छा जाहिर की थी। दोनों के बीच नंबर एक्सचेंज हुआ और वे बराबर संपर्क में रहने लगे। 4 अप्रैल को प्रकाश ने भारत में अपने रिलेटिव की बीमारी का हवाला देते हुए सूमा से मदद की गुजारिश की। पीड़िता ने भी भरोसा किया और 7 लाख 70 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद ही प्रकाश गायब हो गया और सूमा को ठगी का शिकार होने का एहसास हुआ। केस दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। ऐसे ही एक दूसरी घटना में 31 साल की रमा (बदला हुआ नाम) की दोस्ती सोशल मीडिया पर एक शख्स से हुई, जिसने खुद की पहचान जॉर्डन मिलट के तौर पर की। दोस्त बनने के कुछ सप्ताह के अंदर ही रमा ठगी का शिकार हो गई। फ्रांस की एयरलाइन में पायलट होने का दावा करने वाले जॉर्डन ने रमा के लिए हीरे की अंगूठी, दो आई-फोन, 50 हजार डॉलर भेजने की बात कही। 15 जून को रमा के पास फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली एयरपोर्ट की कस्टम अधिकारी अनीता बताया। उन्होंने जॉर्डन की तरफ से भेजे गए गिफ्ट्स को क्लेम करने के लिए शुल्क चुकाने की बात कही। रमा ने अनीता की तरफ से भेजे गए विभिन्न बैंक अकाउंट्स में 5 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। और जब तोहफे नहीं मिले, तो रमा ने पुलिस में मामले की शिकायत कर दी।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3jKuPZY
https://ift.tt/3hkPjHq

No comments