Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

कोरोना: दूसरी लहर में सोना बना आखिरी सहारा...गुजरातियों ने बेचा 22 मीट्रिक टन गोल्ड

अहमदाबाद कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से लोगों की जेब पर मार पड़ी। आर्थिक नुकसान की भरपाई और मेडिकल खर्चे के वहन के लिए लोगों ने बड़ी...

अहमदाबाद कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से लोगों की जेब पर मार पड़ी। आर्थिक नुकसान की भरपाई और मेडिकल खर्चे के वहन के लिए लोगों ने बड़ी संख्या में सोना (Gold) बेचा। इंडिया बुलियन एंड जूलर्स असोसिएशन (IBJA) के अनुसार इस साल अप्रैल से जून के बीच कोविड की दूसरी लहर के दौरान 111.5 मीट्रिक टन सोना बेचा गया। इसमें भी गुजरात सबसे आगे रहा, जहां 22 मीट्रिक टन या कुल का 20 प्रतिशत सोना बेचा गया। IBJA के निदेशक हरेश आचार्य ने कहा, 'लॉकडाउन की वजह से आर्थिक नुकसान से आय पर असर पड़ा। लोगों की नौकरी छूट गई या फिर इनकम के साधन पर असर पड़ा। ऐसे में अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कई लोगों ने सोना या जूलरी बेच दी। देश भर में हुई सोने की बिक्री का 20 प्रतिशत हिस्सा गुजरात से ही हुआ।' वर्ल्ड गोल्ड काउन्सिल (WGC) के अनुसार सोने की बिक्री अनुमान से कहीं अधिक हुई है। WGC के भारत के मैनेजिंग डायरेक्टर सोमासुंदरम पी आर ने कहा, 'कोरोना काल में लोगों ने अपनी जरूरत या फिर मेडिकल खर्चे के वहन के लिए सोना बेचा। कीमत में बढ़ोत्तरी से भी कई लोगों ने प्रॉफिट बुकिंग के लिए गोल्ड बेच दिया।' गोल्ड डिमांड ट्रेंड (GDT) की रिपोर्ट के अनुसार, 'कोविड की दूसरी लहर ने ग्रामीण भारत में इनकम को प्रभावित किया। ग्रामीण इलाके के उपभोक्ताओं ने भी बड़े पैमाने पर गोल्ड बेचा। लोगों पर आर्थिक मार पड़ी और मेडिकल के खर्च के लिए भी सोने को बेचा।' इसके साथ ही रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल से जून के बीच दूसरी लहर के दौरान गोल्ड रिसाइक्लिंग में 33 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। सोमासुंदरम ने बताया, गोल्ड को बेचने के अलावा गोल्ड लोन में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली। उन्होंने बताया, गोल्ड के साथ लोगों की भावनाएं जुड़ी होती हैं। इसलिए कई लोगों ने बेचने की बजाए गोल्ड लोन ले लिया। गोल्ड की कीमत अधिक होने की वजह से रिटर्न भी बढ़िया मिला। RBI ने भी वैल्यु रेशियो 90 प्रतिशत तक लोन को बढ़ा दिया था।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3xdobhW
https://ift.tt/3zS5dPS

No comments