नोएडा गौतमबुद्ध नगर के बिसरख ब्लॉक में शनिवार को ब्लॉक प्रमुख पद के लिए हुए चुनाव में अप्रीत कौर ने 2 वोट से जीत हासिल की। कड़ी सुरक्षा क...

नोएडा गौतमबुद्ध नगर के बिसरख ब्लॉक में शनिवार को ब्लॉक प्रमुख पद के लिए हुए चुनाव में अप्रीत कौर ने 2 वोट से जीत हासिल की। कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को सुबह 11:00 बजे शुरू हुआ मतदान 3:00 बजे संपन्न हुआ। करीब 1 घंटे बाद परिणाम घोषित कर दिया गया। अप्रीत कौर को 19 वोट मिले, जबकि उनके सामने चुनाव मैदान में उतरी रुचि भाटी को 17 वोट मिले। वहीं, 2 वोट रद्द हुए थे। सदर एसडीएम ने जीतने वाली अप्रीत कौर को सर्टिफिकेट जारी कर दिया। वहीं, दादरी सीट पर बिजेंद्र भाटी और जेवर सीट पर मुन्नी देवी का निर्वाचन निर्विरोध हो चुका है। ऐसे में तीनों सीट बीजेपी के खाते में पहुंच गई है। दोनों उम्मीदवार मांग रही थीं टिकट बता दें कि बिसरख ब्लॉक से मैदान में उतरीं दोनों उम्मीदवार बीजेपी से टिकट की मांग कर रही थीं। बीजेपी के सीनियर नेताओं ने दोनों को ही चुनावी मैदान में लड़ने के लिए छोड़ दिया। इस सीट पर अपने प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया था। बीजेपी के पाले में जा सकती हैं अप्रीत अब जीतने वाली अप्रीत कोर को बीजेपी अपने पाले में लेकर जीतने वाले कैंडिडेट की लिस्ट जारी करेगी। गौतमबुद्ध नगर जनपद में जेवर, दादरी और बिसरख ब्लॉक हैं। ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद गहमागहमी बढ़ गई थी। नहीं घोषित किया था प्रत्याशी बीजेपी ने जेवर और दादरी ब्लॉक के लिए अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए थे, जबकि बिसरख ब्लॉक में प्रत्याशी घोषित नहीं किया। जेवर ब्लॉक से मुन्नी देवी और दादरी ब्लॉक से बिजेंद्र भाटी ने नामांकन दाखिल किया। दोनों भाजपा प्रत्याशियों के सामने किसी ने नामांकन नहीं किया। इसके चलते दोनों को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया। शनिवार को बिजेंद्र भाटी और मुन्नी देवी को प्रमाण पत्र सौंप दिए गए है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3r99Bqr
https://ift.tt/3yPa0RF
No comments