Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

UPSC Civil Service Exam: परीक्षा केंद्र बदलने के का एक और मौका

  संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 10 अक्तूबर को आयोजित की जाएगी। आयोग ने हाल ही में सिविल सेवा (प्रारंभिक) ...

 




संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 10 अक्तूबर को आयोजित की जाएगी। आयोग ने हाल ही में सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा के लिए अल्मोड़ा (उत्तराखंड), श्रीनगर (उत्तराखंड), नासिक (महाराष्ट्र) और सूरत (गुजरात) में चार नए परीक्षा केंद्र जोड़े हैं। यूपीएससी सिविल सेवा 2021 के आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर यह है कि आयोग ने उन्हें अपना परीक्षा केंद्र बदलने का एक और मौका दिया है। आयोग ने घोषणा की है कि आवेदक सिविल सेवा/आईएफएस (इंडियन फॉरेस्ट सर्विस) प्रारंभिक परीक्षा 2021 के लिए अपना केंद्र बदल सकते हैं, जिसके लिए आवेदन विंडो 12 जुलाई, 2021 से खुलेगी और 19 जुलाई, 2021 को समाप्त होगी।

दो चरणों में खुलेगी विंडों

आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के मुताबिक दोनों परीक्षाओं के आवेदकों को केंद्र बदलने का मौका दिया जा रहा है। केंद्र परिवर्तन के आवेदन के लिए विंडो दो चरणों में खुलेगी। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर 12-19 जुलाई, 2021 (शाम 06.00 बजे) और 26-30 जुलाई, 2021 (शाम 06.00 बजे)।


पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा आवंटन

सिविल सेवा और आईएफएस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और यदि जरूरी हो तो ही परीक्षा केंद्र बदलने के लिए आवेदन करें। बता दें कि केंद्रों का आवंटन ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर होगा और एक बार किसी विशेष केंद्र निर्धारित सीट भर जाने के बाद, उसके लिए आवेदन की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। यानी उस परीक्षा केंद्र का नाम आधिकारिक वेबसाइट पर दिखाई नहीं देगा। तत्पश्चात अभ्यर्थियों को शेष केंद्रों में से एक केंद्र का चयन करना होगा।

जून में होने वाली थी परीक्षाएं

गौरतलब है कि दोनों परीक्षाओं का प्रारंभिक चरण पहले जून में निर्धारित किया गया था। हालांकि देश भर मेंं कोरोना महामारी की वजह से उत्पन्न परिस्थितियों की वजह से दोनों परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था।



No comments