अलवर। राजस्थान के अलवर जिले के खेड़ली कस्बे में घरेलू झगड़े के बाद एक युवक बुधवार को शराब के नशे में मोबाइल टावर पर चढ़ गया। जिसकी सूचना के ...

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले के खेड़ली कस्बे में घरेलू झगड़े के बाद एक युवक बुधवार को शराब के नशे में मोबाइल टावर पर चढ़ गया। जिसकी सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश के प्रयास किये गए। लेकिन युवक नीचे नहीं उतरा। उसके बाद मोबाइल टावर पर चढ़े युवक प्रभु चौहान की 6 साल की बेटी ने मंदिर में लगे लाउडस्पीकर के जरिए पापा को नीचे उतारने का प्रयास किया। मासूम बच्ची लगातार 'पापा नीचे उतर आओ' की अपील करने लगी और आखिर 3 घंटे के ड्रामे के बाद युवक नीचे उतरा। खेड़ली का रहने वाला प्रभु चौहान नाम का व्यक्ति शराब के नशे में घरेलू विवाद के चलते एक मोबाइल टावर पर चढ़ा था। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस व प्रशासन को दी। कुछ देर में खेड़ली थाना पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। यह सूचना आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने व्यक्ति से नीचे आने की अपील की। लेकिन उसने एक नहीं सुनी। पुलिस प्रशासन ने व्यक्ति से मोबाइल पर बात करके नीचे आने के लिए कहा। इस बीच उसकी पत्नी से भी मोबाइल पर बात करवाई गई। लेकिन वो नीचे नहीं आया। इसी बीच प्रभु चौहान की 6 साल की बच्ची एक मंदिर में लगे लाउडस्पीकर से अपने पिता को नीचे बुलाने की अपील करती हुई दिखाई दी। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद व्यक्ति को नीचे उतारा गया। पुलिस इस मामले में प्रभु चौहान के खिलाफ कार्रवाई करने की प्रक्रिया कर रही है। थानाधिकारी खेड़ली सज्जन सिंह ने बताया कि खेड़ली कस्बे के शेड के मड पर स्थित टावर पर शराब पीकर प्रभु चौहान नाम का व्यक्ति चढ़ गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया और टावर के नीचे गद्दे बिछाए गए। व्यक्ति की बेटी ने मंदिर में लगे माइक के जरिये नीचे उतरने की अपील की गई। 3 घंटे की मशक्कत के बाद व्यक्ति को नीचे उतारा गया। इस मामले में प्रशासन पर पुलिस की तरफ से व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3ybpcYM
https://ift.tt/3AfZap9
No comments