Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Bihar Assembly : लगता है कि लालू ने तेजस्वी को दे दिया है नया गुरुमंत्र, मॉनसून सत्र में हंगामे के बजाए बालू-शिक्षा के सवालों को बनाया हथियार

पटना: चाहे संसद हो या विधानमंडल, सवाल मुद्दों से जुड़े हों और हंगामा न हो तो इसे एक स्वस्थ परंपरा माना जाता है। धीरे-धीरे तेजस्वी भी इस म...

पटना: चाहे संसद हो या विधानमंडल, सवाल मुद्दों से जुड़े हों और हंगामा न हो तो इसे एक स्वस्थ परंपरा माना जाता है। धीरे-धीरे तेजस्वी भी इस मामले में परिपक्व हो रहे हैं। बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र 2021 में तेजस्वी के रुख से कुछ ऐसा ही लग रहा है। वो हंगामा नहीं कर रहे बल्कि सरकार को मुद्दों पर घेर रहे हैं। बालू खनन पर विपक्ष ने सरकार को घेरा बालू केअवैध खनन पर बिहार सरकार को विपक्ष ने इसी तर्ज पर सवालों से घेरा। बिहार विधानसभा में विधायक रामप्रवेश राय ने पूछा कि आखिर बालू के दाम इतने क्यों बढ़ गए। बंदोबस्तधारियों के लिए पचास फीसदी दर क्यों बढाए गए? इस पर मंत्री ने कहा बालू के दाम सरकार ने तय कर दिये हैं,दाम अधिक नहीं बढ़े हैं। अवैध खनन रोकने को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है। मंत्री ने कहा कि बालू की उपलब्धता में कोई कमी नहीं हो इसको लेकर काम किया जा रहा है। अगर बालू के अधिक दाम लिये जाते हैं तो छापेमारी के लिए टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है। जहां सूचना मिल रही कार्रवाई की जा रही है। मंत्री ने कहा कि बालू का रेट तय कर दिया गया है।अधिक दाम लेने की शिकायत पर सीओ-थानेदार माइनिंग ऑफिसर छापेमारी करते हैं। बालू का अधिक दाम लेने वाले लोगों पर केस दर्ज करने को कहा गया है। दो कंपनियों ने लगाया चूना- खनन मंत्रीविपक्षी विधायक रामप्रवेश राय ने सरकार से यह जानना चाहा कि बालू के खनन दर में 50 फीसदी का एकाएक इजाफा सरकार ने क्यों किया। जब बालू खनन में लगी कंपनियों ने हाथ खड़े किए तो इस पर सरकार ने आगे क्या किया? इसके जवाब में राज्य के खनन मंत्री जनक राम ने माना कि 50 फीसदी भाव बढ़ाए जाने के फैसले का केवल दो कंपनियों ने विरोध किया। ब्रॉडसन के साथ-साथ एक और कंपनी ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया। जबकि बाकी कंपनियां बढ़े हुए दाम पर बालू खनन को तैयार थीं। मंत्री ने विधानसभा में इस बात का खुलासा भी किया कि इन दो कंपनियों ने सरकार को राजस्व का चूना लगाया है। तेजस्वी ने शिक्षा पर सरकार को घेरा नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार के निचले पायदान पर रहने पर तेजस्वी ने तीखे सवाल दागे। तेजस्वी के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम कहां खड़े हैं इस महत्वपूर्ण नहीं बल्कि यह अहम है कि हम जा किधर जा रहे हैं? सरकार की तरफ से जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि कोरोना की वजह से थोड़ी रफ्तार रूकी है लेकिन हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। सरकार कब तक रोएगी कोरोना का रोना- तेजस्वी इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि कोरोना का रोना कब तक रोइएगा? नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार लगतार पिछड़ रहा है। इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में भले ही हम पीछे हों लेकिन वो मानक सही नहीं है। विकसित और विकासशील राज्यों को मापने का पैमाना एक नहीं होना चाहिए। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम कहां खड़े हैं यह महत्वपूर्ण नहीं बल्कि हम जा किधर जा रहे हैं, ये अहम है। रिपोर्ट चाहे जो हो लेकिन हम इतना जरूर कहेंगे कि बिहार आगे बढ़ रहा है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3zBSZKY
https://ift.tt/36ZSa2t

No comments