पटना बिहार के स्कूलों में 30 हजार शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके शेड्यूल जारी कर दिए गए। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक ...

पटना बिहार के स्कूलों में 30 हजार शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके शेड्यूल जारी कर दिए गए। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए यह अच्छी खबर है। अभ्यर्थी काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी बिहार में छठे चरण के शिक्षक नियोजन के तहत मिडिल और हाई स्कूलों में 30 हजार 20 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर काउंसिलिंग की तारीख जारी कर दी गई। शिक्षा विभाग की ओर से माध्यमिक और उच्च माध्यमिक टीचर कैंडिडेट्स की काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी किया गया। 30 हजार 20 शिक्षकों की होगी नियुक्ति इसके तहत होने वाली 30 हजार 20 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की बहाली 15 अगस्त से पहले कर ली जाएगी। पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद पूरी प्रक्रिया में शिक्षा विभाग काफी सतर्कता बरत रहा है। 5 जून से काउंसिलिंग की शुरुआत 5 जून से प्रारंभिक शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग नियोजन इकाइयों में शुरू हो जाएगी। इसकी तैयारियां हो चुकी है। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग संबंधी शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3hsovnn
https://ift.tt/3jDPL4Q
No comments