Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Bihar Police : बिहार पुलिस के 10 थानेदारों का तबादला और 139 कॉन्सटेबल सस्पेंड, बालू और विद्रोह बने अहम वजह

पटना: राज्य पुलिस मुख्यालय ने पटना जिले के बिहटा, रानी तालाब और पालीगंज पुलिस थानों में तैनात 10 थानेदारों सहित राज्य के अन्य पुलिस थानों...

पटना: राज्य पुलिस मुख्यालय ने पटना जिले के बिहटा, रानी तालाब और पालीगंज पुलिस थानों में तैनात 10 थानेदारों सहित राज्य के अन्य पुलिस थानों में 'प्रशासनिक आधार' पर अपने-अपने अधिकार क्षेत्र के तहत बड़े पैमाने पर रेत खनन या परिवहन को स्थानांतरित कर दिया है। सोन में इस तरह की गतिविधियों पर प्रतिबंध के बावजूद मीडिया और वीडियो में बड़े पैमाने पर अवैध रेत खनन के साथ-साथ पुलिस कर्मियों के रेत से लदे ट्रकों या ट्रैक्टरों से जबरन वसूली की खबरें सामने आ रही थीं। 10 थानेदारों का तबादलाबिहटा एसएचओ अवधेश कुमार झा को भागलपुर में ईस्ट रेंज, पालीगंज एसएचओ सुनील कुमार को सहरसा के कोसी रेंज और रानी तालाब एसएचओ सतीश कुमार को चंपारण रेंज के बेतिया में भेजा गया है। तीनों इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी हैं। सारण में भी तबादलेसारण के मुफस्सिल थानाएसएचओ दयानंद सिंह का भागलपुर और औरंगाबाद के दाउदनगर एसएचओ अरविंद कुमार गौतम का बेगूसराय ट्रांसफर किया गया है। औरंगाबाद के बरुण थाना एसएचओ के पद पर तैनात सब इंस्पेक्टर राज कुमार को दरभंगा रेंज भेजा गया है। सारण में चार और उपनिरीक्षकों को सीमा से बाहर कर दिया गया है। इनमें से एक को थानेदार और दो को एसपी संतोष कुमार ने पहले ही पुलिस लाइन में अटैच कर दिया था जबकि एक को सस्पेंड कर दिया गया था। बालू माफिया का साथ दिया तो नप जाएंगे पुलिसवालेसूत्रों ने कहा कि स्थानांतरित किए गए लोगों में सारण के दरियापुर के एसएचओ अशोक कुमार और राम पुकार राम, दिनेश कुमार और संजय प्रसाद हैं। सूत्र के मुताबिक 'राम और दिनेश पुलिस लाइन से जुड़े हुए थे। राम पहले सोनपुर थाने में नियमित अधिकारी के पद पर तैनात थे। दिनेश को दिघवारा एसएचओ पद से हटाया गया जबकि संजय को उनके निलंबन से पहले डोरीगंज एसएचओ पद से हटाया गया।' एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने कहा कि सोन नदी और रेत से लदे वाहन इन पुलिस थानों के अंतर्गत आने वाले इलाकों से गुजरते हैं। उनके मुताबिक 'ट्रांसफर से फील्ड अधिकारियों को यह संदेश देने की कोशिश भी है कि उनके काम पर लगातार नजर रखी जा रही है।' 139 पुलिस कॉन्सटेबल सस्पेंडवहीं पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने 2 नवंबर, 2018 को लोदीपुर के पास हुए न्यू पुलिस लाइन विद्रोह मामले में 139 पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया। दरअसल इनके खिलाफ बर्खास्तगी का आदेश जारी किया गया था। इसके बाद ये सभी पटना हाईकोर्ट चले गए। कोर्ट ने इनकी बहाली का आदेश दिया था। लेकिन जॉइन करते के साथ ही इन सभी को सस्पेंड कर दिया गया और अब इनके खिलाफ विभागीय जांच चलेगी।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/36vwI4Y
https://ift.tt/3wtraCE

No comments