अमृतसर पंजाब के अमृतसर में सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स के साथ 'न्यूड रैगिंग' किए जाने का मामला स...

अमृतसर पंजाब के अमृतसर में सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स के साथ 'न्यूड रैगिंग' किए जाने का मामला सामने आया है। ऐंटी रैगिंग हेल्पलाइन को रविवार को भेजे गए एक गुमनाम ई-मेल से इस मामले का खुलासा हुआ है। नैशनल ऐंटी रैगिंग हेल्पलाइन ने शिकायत दर्ज करते हुए कॉलेज प्रशासन को मामला फॉरवर्ड किया है। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल राजीव देवगन ने शिकायत की पुष्टि करते हुए बताया, 'हमने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तुरंत एक सप्ताह के सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित कर लिया है। यह दो ग्रुपों के बीच दुश्मनी का मामला लगता है। कैम्पस में एक फंक्शन का स्टूडेंट्स के एक ग्रुप ने विरोध किया था। हमने सीसीटीवी फुटेज चेक किया, जिसमें कुछ भी ऐसा नहीं मिला। हम इस मामले की पड़ताल करेंगे।' हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के पास भी मेल की एक कॉपी है। इसमें स्टूडेंट्स से उनके कपड़े उतारने और फिर ऐसे काम करने को कहा गया है, जिससे शर्मिंदगी उठानी पड़े। मेल भेजने वाले शख्स ने स्टूडेंट्स की पहचान को छिपाया है। ई-मेल को पुलिस को भी फॉरवर्ड कर दिया है। ई-मेल भेजने वाले स्टूडेंट ने कहा, 'मैं एमबीबीएस फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट हूं। मैं अपने सीनियर्स के खिलाफ रैगिंग की शिकायत करना चाहता हूं। पिछले कुछ दिनों से वे रात में एक बजे बुलाते हैं। फ्रेशर्स के इंट्रो की बात कहते हुए वे हमारा मजाक बनाना शुरू कर देते हैं। वे गालियां और गंदी बातें भी करते हैं।' उन कामों का भी जिक्र किया, जो उनसे जबरन करवाया जाता है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3AYb33y
https://ift.tt/3ee1qnv
No comments