गोपालगंज पूर्व जदयू विधायक मंजीत सिंह की शनिवार को घर वापसी कर रहे हैं। मंजित सिंह आज पटना में जदयू कार्यालय में सीएम नीतीश कुमार की मौजू...

गोपालगंज पूर्व जदयू विधायक मंजीत सिंह की शनिवार को घर वापसी कर रहे हैं। मंजित सिंह आज पटना में जदयू कार्यालय में सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में जदयू में दोबारा शामिल होंगे। पार्टी कार्यालय में मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जहां वे दोबारा जदयू की सदस्यता ग्रहण करेंगे। मंजीत सिंह बैकुंठपुर के पूर्व विधायक हैं। वे दो बार जदयू से विधायक रहे हैं, लेकिन इस बार भाजपा के टिकट पर मिथिलेश तिवारी को उम्मीदवार बनाया गया था। जिसके बाद मंजीत ने जदयू छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ा था। तब से ही उनके जदयू में दोबारा वापसी के कयास लगाए जा रहे थे। राजनीतिक पिता नीतीश कुमार से मिलने जा रहे: मंजीत सिंह 1 जुलाई को मंजीत कुमार के सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव के साथ फोटो ने जदयू में खलबली मचा दी थी। जिसके बाद यह दावा किया गया था कि वे 3 जुलाई को राजद में शामिल होंगे। लेकिन मंजीत ने सभी कयासों को नकारते हुए आज 10 जुलाई को दोबारा जदयू में शामिल हो रहे हैं।मंजीत सिंह ने कहा कि वे आज अपने राजनीतिक पिता नीतीश कुमार से मिलने जा रहे हैं। वे वनवास में थे। घर वापसी के साथ उनका आज वनवास खत्म हो जाएगा। तेजस्वी से मुलाकात पर मंजीत सिंह ने दी सफाई पूर्व विधायक ने कहा कि वे राजद में कभी शामिल नहीं होंगे। उन्होंने राजद में शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव से मुलाकात नहीं की थी बल्कि वे जयप्रकाश नारायण की पुस्तक को भेंट करने गए थे। यह एक शिष्टाचार भेंट थी। ताकि राजद के लोग भी जयप्रकाश के आदर्शो पर चलें। मंजीत को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह आज मजीत सिंह अपने देवापुर आवास से जैसे ही पटना के लिए रवाना हुए, कई गाड़ियों का काफिला उनके साथ चल पड़ा। जगह - जगह भारी संख्या में समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। जदयू में शामिल होने को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं में और मजीत सिंह के समर्थकों में भी खासा उत्साह देखा गया।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3htGnPH
https://ift.tt/3hYG9z4
No comments