पटना (Bihar DGP ) ने पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को ड्यूटी के दौरान यूनिफॉर्म में अच्छी तरह से तैयार रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने प...

पटना (Bihar DGP ) ने पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को ड्यूटी के दौरान यूनिफॉर्म में अच्छी तरह से तैयार रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने पत्र जारी करके कहा कि जो भी पुलिसकर्मी यूनिफॉर्म में नहीं होंगे उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। बिहार के पुलिस महानिदेशक ने ऐसा आदेश इसलिए जारी किया क्योंकि उन्हें ऐसी जानकारी मिली थी कि कई पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान वर्दी पहनने लापरवाही बरतते हैं। ऐसे में पुलिस की छवि पर असर पड़ता है। बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने जारी किया पत्रबिहार के पुलिस महानिदेशक की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि पुलिस सेवा की विशिष्टता का एक अहम आयाम उनकी वर्दी है। साफ-सुथरे और उचित ढंग से यूनिफॉर्म में पुलिसकर्मी आम लोगों के साथ सकारात्मक छवि को पेश करते हैं। साथ ही ये अनुशासन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी उजागर करते हैं। यूनिफॉर्म बेहतर पुलिसिंग में भी एक अहम आयाम की तरह कार्य करते हैं। जानिए नए आदेश में डीजीपी ने क्या कहाडीजीपी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि सामान्यतः पुलिस अधिकारी और कर्मी वर्दी को लेकर गंभीर होते हैं। हालांकि, कुछ मामलों में देखा जा रहा कि ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मी यूनिफॉर्म की जगह सामान्य ड्रेस में होते हैं। या फिर उनके वर्दी धारण का करने का तरीका और रखरखाव उचित नहीं होता। जिसके कारण न केवल वर्दी के प्रति असम्मान का भाव नजर आता है बल्कि आम लोगों के बीच पुलिस की छवि धूमिल होती है। बिना वर्दी के मिले पुलिसकर्मी तो होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई डीजीपी एसके सिंघल ने कहा कि बेहतर पुलिसिंग में वर्दी का बेहद महत्व है। इसे देखते हुए बिहार सरकार पुलिस टीम के सभी अधिकारियों और कर्मियों को वर्दी पहनने का निर्देश जारी किया है। साथ ही कहा गया है कि ड्यूटी के दौरान वर्दी नहीं पहनने वाले अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3xxQBEy
https://ift.tt/3k4naWw
No comments