फरीदाबाद जिले में कोरोना बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान को गति नहीं मिल पा रही है। वैक्सीन की कमी के कारण स्वास्थ्य विभाग समिति सेशन आ...
फरीदाबाद जिले में कोरोना बचाव के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान को गति नहीं मिल पा रही है। वैक्सीन की कमी के कारण स्वास्थ्य विभाग समिति सेशन आयोजित करने पर मजबूर है। शनिवार को भी केंद्रों पर वैक्सीन को लेकर समस्या बनी रही। सीमित डोज होने के कारण बहुत से केंद्रों पर दोपहर को ही वैक्सीन खत्म हो गई। ऐसे में लोगों को बिना टीका लगवाए ही वापस लौटना पड़ा। वहीं, कोविड पोर्टल की तकनीकी खामियों के चलते भी लोगों को अलग-अलग तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान लोगों ने रोष जाहिर किया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान को गति देने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन वैक्सीन के अभाव में अभियान थोड़ा सुस्त पड़ रहा है। इस पूरे सप्ताह टीकाकरण अभियान पूरी तरह से प्रभावित रहा। रविवार, सोमवार व मंगलवार को चंद सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर ही टीकाकरण हो पाया। बुधवार व गुरुवार को किसी सरकारी केंद्र पर लोगों को टीका नहीं लगा। वैक्सीन की थोड़ी बहुत खेप पहुंचने के बाद शुक्रवार को सभी 47 सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण के सेशन आयोजित किए गए, लेकिन शनिवार को फिर से वैक्सीन की कमी के कारण केवल 15 सरकारी केंद्रों पर ही टीकाकरण हो सका। इन केंद्रों पर भी वैक्सीन की 150 से 200 डोज ही पहुंच पाई थी, जिसके चलते लोगों अधिकतर केंद्रों पर दोपहर को ही वैक्सीन खत्म हो गई और बहुत से लोगों को बिना टीका लगवाए ही वापस लौटना पड़ा। बीके सिविल अस्पताल में भी दोहपर बाद लगभग साढ़े तीन बजे तक वैक्सीनेशन बंद करना पड़ा। आस - पास के केंद्रों पर टीकाकरण न होने के कारण शनिवार को बीके सिविल अस्पताल में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली। सिविल अस्पताल में टीका लगाने के लिए पहले लोगों की कोरोना जांच भी कराई जा रही है। ऐसे में पहले लोगों को कोरोना जांच केंद्र पर लाइन में खड़ा लगना पड़ता है और उसके बाद टीकाकरण की लाइन में खड़ा होना पड़ता है। ऐसे में लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। शनिवार को दोनों केंद्रों पर काफी लंबी लाइन देखने को मिली। तीन महीने बाद आया टीकाकरण रद्द होने का मेसेज जहां एक तरफ लोगों को वैक्सीन की कमी के चलते परेशान होना पड़ रहा है। वहीं, तकनीकी खामियों के चलते भी लोग परेशान हो रहे हैं। शनिवार को बीके सिविल अस्पताल में एक बुजुर्ग पहुंचे, जिन्हें अप्रैल महीने में वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है और अब उनके पास वैक्सीनेशन शेड्यूल रद्द होने से संबंधित मेसेज पहुंचा है। ऐसे में परेशान होकर वह अपने बेटे के साथ टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे। सेक्टर 11 निवासी 81 वर्षीय किशन लाल ने बताया कि उन्होंने 4 मार्च को वैक्सीन की पहली डोज ली थी। उस समय दो डोज का अंतर 6 सप्ताह का था, तो 22 अप्रैल को दूसरी डोज लगवा दी थी। उस समय उन्हें वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट नहीं मिला था। पोर्टल पर केवल उनका वैक्सीनेशन शेड्यूल दिखाई देता था। शनिवार को वह बीके सिविल अस्पताल के टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे, तो वहां पर भी उनके टीकाकरण का कोई रेकॉर्ड नहीं था। ऐसे में केंद्र पर मौजूद कर्मचारियों ने पोर्टल पर उनकी जानकारी अपडेट की, जिसके बाद उनके पास टीका लगने से संबंधित बधाई संदेश पहुंचा। बिना टीका लगे आया सर्टिफिकेट इसी तरह एक अन्य मामले में रजिस्ट्रेशन कराने के तुरंत बाद टीकाकरण होने का मैसेज पहुंच गया और सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया। डबुआ कॉलोनी निवासी अरविंद कुमार ने बताया कि उन्होंने अपना, अपने पिता व भाभी को टीका लगवाने के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया। रजिस्ट्रेशन होने के कुछ समय बाद ही उनके पास उनकी भाभी अर्चना सिंह को टीका लगने का बधाई संदेश पहुंचा और पोर्टल पर सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया है, जबकि उन्हें वैक्सीन लगी ही नहीं। सर्टिफिकेट में बताया गया है कि उनकी भाभी को सेक्टर 55 स्थित ईएसआई डिस्पेंसरी में टीका लग चुका है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/36rfCFx
https://ift.tt/2UHopQP
No comments