बलिया बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी को सांप्रदायिक नेता करार दिय...

बलिया बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी को सांप्रदायिक नेता करार दिया है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को एकजुट करने की उनकी कोशिश से बाकी आबादी में भी ध्रुवीकरण बढ़ेगा। बलिया के तुर्तीपार में संवाददाताओं से बातचीत में सिंह ने उत्तर प्रदेश की चुनावी राजनीति में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के दाखिल होने के मुद्दे पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि इस पार्टी के नेता असदुद्दीन ओवैसी सांप्रदायिक हैं। उन्होंने मुसलमानों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ओवैसी 19 फीसदी आबादी को एकजुट करना चाहते हैं। ओवैसी के इन प्रयासों से शेष आबादी में भी एकजुटता का माहौल बनेगा और ध्रुवीकरण बढ़ेगा। 'अखिलेश-मुलायम सरकार को भोग चुकी है यूपी की जनता' बीजेपी नेता ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश को अब कोई भी गंभीरता से नहीं लेता। अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव सरकार को उत्तर प्रदेश के लोग भोग चुके हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में लालू प्रसाद यादव तथा उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव सरकार की कहानी लोग आज भी सुनते हैं तो उनके रोंगटे खड़े हो जाते हैं। लोग फिर उस दुनिया की तरफ नहीं जाना चाहते।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3wF5ymW
https://ift.tt/36AcPK3
No comments