Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

बिजली विभाग की लापरवाही, गले और जर्जर पोलों के सहारे टिकी बिजली की 'उम्मीद', हादसों को दावत

मिर्जा गुलजार बेग, मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बिजली विभाग की लापरवाही की इंतहा कहें या फिर कामचोरी, यहां पर हाईटेंशन तार ज...

मिर्जा गुलजार बेग, मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बिजली विभाग की लापरवाही की इंतहा कहें या फिर कामचोरी, यहां पर हाईटेंशन तार जर्जर हालत में पहुंच गए हैं और बिजली पोल भी गलने लगे हैं, इसके बावजूद भी बिजली विभाग इन्हें बदलवाने की कोशिश नहीं कर रहा है। लोगों ने इन बिजली के तारों और बिजली पोलों को बदलवाने के लिए अनेक बार शिकायत की, लेकिन बिजली विभाग कुम्भकर्णी नींद से नहीं जाग रहा है। बिजली विभाग की इस लापरवाही के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। मंगलवार को बिजली हाइटेंशन तार पर गिरे पेड़ की वजह से बिजली पोल टूटकर नीचे गिर गया, जिसके चलते एक बच्चे समेत तीन राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई बड़ा वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था, नहीं तो बहुत बड़ी घटना घट सकती थी। कैसे हुआ हादसा ककरौली थाना क्षेत्र के ग्राम बेहड़ा सादात में बस स्टैंड पर एक लोहे का बिजली पोल लगा हुआ था, जो नीचे से गल चुका था। ग्रामीणों ने इस पोल की कई बार शिकायत बिजली विभाग से की, लेकिन बिजली विभाग द्वारा उस पोल को वहां से हटाया नहीं गया। मंगलवार दोपहर बिजली पोल के बराबर में खड़े एक पेड़ का मोटा ठहना टूट कर बिजली लाइन पर जा गिरा, जिस कारण नीचे से गला हुआ पोल वहां से गुजर रही रिहाना पत्नी रफी व उसकी पुत्री रिया व बेटे सावेज के ऊपर जा गिरा। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। क्या कहते हैं ग्रामीण बेहड़ा सादात के ग्रामीणों अजीम जैदी, इंतजार, सलेकचंद, दीन मौहम्मद, राधेश्याम आदि ने बताया कि बिजली विभाग को अनेक बार जर्जर तारों व गल चुके बिजली पोलों के बारे में अवगत कराते हुए इन्हें बदलवाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन विभाग ने कोई एक्शन नहीं लिया। जो पोल मंगलवार को गिरा है, इस पोल के बारे में भी विभाग को अवगत कराया गया था, लेकिन बिजली पोल वहां से हट नहीं पाया। उन्होंने बताया कि गांव में इसी प्रकार के अन्य कई पोल खड़े हुए हैं जो बड़े हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं अगर बिजली विभाग द्वारा उन विद्युत पोलों को नहीं हटाया गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3ywURE7
https://ift.tt/3ytWK4B

No comments