Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

'अब अतिक्रमणकारियों ने बनाए बंकर', असम-मिजोरम सीमा पर गहरा रहा तनाव

गुवाहाटी/आइजवाल असम-मिजोरम का सीमा व‍िवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को असम की ओर से दावा किया गया है कि सीमा से सटे करीमगंज...

गुवाहाटी/आइजवालअसम-मिजोरम का सीमा व‍िवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को असम की ओर से दावा किया गया है कि सीमा से सटे करीमगंज जिले में उन्‍हें कुछ बंकर मिले हैं जिन्‍हें संदिग्‍ध मिजो अतिक्रमणकारियों ने बनाया है। इसके अलावा बॉर्डर पर बड़ी संख्‍या में असम ने सुरक्षाबलों की तैनाती भी की है। दूसरी तरफ, मिजोरम ने गुरुवार को केंद्र को एक लंबा लेटर लिखा, इसमें मौजूदा हालात में असम के साथ अशांति भड़कने की चेतावनी दी गई है। पिछले दो दिनों में यह तीसरा लेटर है। 'राताबाड़ी में मिले बंकर'असम ने दावा किया है कि गुरुवार देर शाम सुरक्षाबलों को करीमगंज जिले के राताबाड़ी के भूबिरबंद क्षेत्र में बंकर मिले हैं। इन्‍हे कथित तौर पर मिजोरम से आए घुसपैठियों की हरकत बताया जा रहा है। कुछ साल पहले भी भूबिरबंद इलाके में मिजोरम ने कथित अतिक्रमण करके एक बड़े इलाके पर कब्‍जा कर लिया था। करीमगंज के एसपी पद्मनाभ बरुआ का कहना है कि फिलहाल, हालात कंट्रोल में हैं। लेकिन इस बार हम कोई चांस नहीं लेना चाहते। हम अलर्ट हैं और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। बीजेपी एमएलए बोले- अभी शांतिक्षेत्र के निवासियों का दावा है कि दो असमी परिवारों को पिछले 48 घंटों में मिजो असामाजिक तत्‍वों ने उनके घरों से बाहर कर दिया है। हालांकि, राताबाड़ी के बीजेपी एमएलए बिजॉय मलाकार ने बताया, 'इस समय तो मिजोरम की ओर से कोई आक्रामक गतिविधि नहीं दिख रही है। मैंने पुलिस फोर्स के लिए पानी और जेनरेटर मुहैया करा दिया है। यहां ललितपुर जैसी घटना की कोई आशंका नहीं है।' मिजोरम ने लिखा केंद्र को लेटर इस बयान के कुछ घंटों पहले ही मिजोरम के होम सेक्रटरी पई ललबियाकसंगी ने गृह मंत्रालय के अतिरिक्‍त सचिव (नॉर्थ ईस्‍ट) को लिखे अपने लेटर में इस बात पर चिंता जताई थी कि असम सरकार धोलाई और हवाईथंग में सशस्‍त्र पुलिस फोर्स को बढ़ा रही है। इसमें ब्‍लैक पैंथर कमांडोजी की चार प्‍लाटून होने की भी बात कही गई। आर्थिक नाकेबंदी पर आरोप-प्रत्‍यारोप बुधवार को मिजोरम ने होम सेक्रटरी अजय कुमार भल्‍ला को चिट्ठी लिखकर कहा था कि असम बराक घाटी में लगाई आर्थिक नाकाबंदी को खत्‍म करे। इसके जवाब में गुरुवार को असम ने ऐसे किसी भी कदम से इनकार किया। असम की तरफ से कहा गया कि मिजोरम की लाइफलाइन कहे जाने वाले एनएच-306 पर कोई आर्थिक नाकेबंदी नहीं की गई है। कछार की एसपी रमनदीप कौर ने कहा कि ट्रकवालों और खाद्यान्‍न व्‍यापारियों ने सोमवार की झड़प के बाद मिजोरम को सप्‍लाई स्‍वेच्‍छा से बंद कर दी है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3rJJE0M
https://ift.tt/3rPSZVa

No comments