नोएडा पंजाब के फिरोजपुर में गैंगस्टर साजन माली की हत्या के लिए 3 जुलाई को नोएडा सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के पास से बीएमडब्ल्यू कार लूटी गई...

नोएडा पंजाब के फिरोजपुर में गैंगस्टर साजन माली की हत्या के लिए 3 जुलाई को नोएडा सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के पास से बीएमडब्ल्यू कार लूटी गई थी। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को थाना सेक्टर-49 पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने सेक्टर-112 चौराहे से सोमवार सुबह गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए बदमाश फिरोजपुर पंजाब के रहने वाले हैं। हालांकि बदमाश गैंगस्टर की हत्या करने में कामयाब नहीं हो सके। नोएडा जोन के अडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि 3 जुलाई को सेक्टर-47 निवासी बिल्डर अमनदीप से बदमाशों ने सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के पास से बीएमडब्ल्यू लूटी थी। पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर थाना सेक्टर-49 पुलिस और क्राइम ब्रांच मामले की जांच शुरू कर दी। करीब 16 दिन के बाद पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट का खुलासा कर दिया। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को एफएनजी रोड सेक्टर-112 से फिरोजपुर पंजाब निवासी नितिन कुमार, संदीप उर्फ काका और राहुल गिहार को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लूटी हुई बीएमडब्ल्यू, गुड़गांव हरियाणा से चोरी की गई आई-20 कार बरामद की गई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश नितिन ने बताया कि फिरोजपुर सिटी में साजन माली नाम का एक गैंगस्टर है, जो कई हत्याओं को अंजाम दे चुका है। उससे उसका झगड़ा चल रहा था। गैं गैंगस्टर साजन माली से बदला लेने और उसकी हत्या करने के लिए नोएडा से बीएमडब्ल्यू कार लूटी थी। इससे पहले भी इन बदमाशों ने गुरुग्राम से आई-20 कार लूटी थी लेकिन दोनों बार में ये लोग सफल नहीं हो पाए। इसके बाद ये तीनों आरोपित दूसरी कार लूट करने के लिए नोएडा आए थे। इस दौरान ये पुलिस के हत्थे चढ़ गए। वारदात का खुलासा करने पर पुलिस टीम को कमिश्नर ने 50 हजार और नोएडा जोन के डीसीपी ने 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है। इस वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम ने 1300 किमी का सफर तय किया था। भाई से झगड़े के बाद गैंगस्टर को मारी थी गोली एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पिछले साल अक्टूबर में गैंगस्टर साजन माली पैरोल पर छूटकर आया था। गिरफ्तार नितिन के भाई के साथ फिरोजपुर में उसने मारपीट कर दी थी। भाई के साथ मारपीट की जानकारी के बाद नितिन वहां गया और उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से साजन माली को गोली मार दी थी। हालांकि, गोली उसके पेट के पास लगी थी और वह बच गया था। इसके बाद नितिन ने डर से फिरोजपुर छोड़ दिया और दिल्ली-एनसीआर आ गया। नितिन को लगता था कि साजन माली उसे मार देगा। इसके चलते उसने साजन माली की हत्या करने की योजना बनाई थी। इस योजना के तहत लूट हुई कार का इस्तेमाल कर उसकी हत्या करनी थी। ऐसे लूटी थी बीएमडब्ल्यू गिरफ्तार बदमाश तीन जुलाई को कार लूटने के मकसद से चोरी की आई-20 से नोएडा में घूम रहे थे। इस दौरान सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन के पास बीएमडब्ल्यू कार खड़ी दिखाई दी तो नितिन अपने साथियों के साथ वहां चला गया और अपनी लाइसेंसी पिस्टल से अमनदीप को कब्जे में ले लिया और बीएमडब्ल्यू कार लूट ली। इसके बाद बीएमडब्ल्यू लेकर फिरोजपुर चला गया। साथ में आई-20 भी लेकर गया। बीएमडब्ल्यू कार में अमनदीप के दो मोबाइल फोन रखे थे, जिन्हें आरोपितों ने रास्ते में फेंक दिया था।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3zejzJP
https://ift.tt/3wSX0ZR
No comments