Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

JK: लगातार हमलों से प्रशासन सतर्क, ड्रोन उड़ाने, रखने और बेचने पर लग रहे प्रतिबंध

गोविंद चौहान, जम्मू जम्मू-कश्मीर में ड्रोन को बैन किया जा रहा है। यह कदम पिछले दिनों एयरफोर्स स्टेशन जम्मू पर हुए हमले तथा उसके बाद ड्रोन...

गोविंद चौहान, जम्मू जम्मू-कश्मीर में ड्रोन को बैन किया जा रहा है। यह कदम पिछले दिनों एयरफोर्स स्टेशन जम्मू पर हुए हमले तथा उसके बाद ड्रोन की सेना के इलाकों में आवाजाही को देखते हुए उठाया जा रहा है ताकि ऐसे हमलों को रोका जा सके। प्रदेश के जिलों का प्रशासन अपने स्तर पर इस संदर्भ में आदेश जारी कर ड्रोन को बैन करने में लगा हुआ है। श्रीनगर-कठुआ और जम्मू जिले में ड्रोन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बाकी जिले भी इस पर जल्द ही फैसला ले सकते हैं। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से हमला किया गया था। इसे लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। इसके बाद लगातार चार दिनों तक जम्मू के अलग-अलग इलाकों में सैन्य क्षेत्रों में रात को ड्रोन दिखाई दिए। कई जगहों पर सेना की तरफ से फायरिंग भी की गई। इसी तरह से श्रीनगर में भी ड्रोन को पकड़ा गया। उसके बाद इस बारे में प्रशासन की तरफ से विचार किया गया और अब जिलों के डीसी इस पर बैन का आदेश जारी कर रहे हैं। इसी क्रम में कठुआ जिले में ड्रोन को बैन कर दिया गया है क्योंकि जिले के बॉर्डर पर कई बार ड्रोन देखा गया है। ऐसे ही बाकी जिलों में आदेश जारी किया जा रहा है, जिसमें ड्रोन रखने, उसे उडाने से लेकर बेचने पर बैन लगाया गया है। आदेश में कहा गया कि हालात को देखते हुए ऐसा कदम उठाया जा रहा है। आमतौर पर देखा जाता है कि शादियों में ड्रोन को उड़ाया जाता है लेकिन अब जिस हिसाब से बैन किया जा रहा है तो शादियों में भी ड्रोन दिखाई नहीं देगा। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा के लिहाज से यह कदम उठाया गया है ताकि किसी प्रकार के कोई ड्रोन हमले की घटना देखने को न मिल सके।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3yfyX8u
https://ift.tt/36aQ13z

No comments