जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शनिवार को करौली में जयपुर डिस्कॉम के एक तकनीकी सहायक को 16 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए ग...

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शनिवार को करौली में जयपुर डिस्कॉम के एक तकनीकी सहायक को 16 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। ब्यूरो के प्रवक्ता ने यहां बताया कि आरोपी तकनीकी सहायक-द्वितीय लक्ष्मीराज करौली जिले में ग्रिड सब स्टेशन अमरवाड़ (सपोटरा) में तैनात है। परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके घरेलू कनेक्शन को कटवाने (डी.सी. रिपोर्ट करने) की एवज में आरेापी तकनीकी सहायक लक्ष्मीराज द्वारा 20 हजार रुपये रिश्वत मांगकर परेशान किया जा रहा है। ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर शनिवार को आरोपी लक्ष्मीराज को परिवादी से 16 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी के निवास व अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3ykbcfA
https://ift.tt/3xgeUqv
No comments