जयपुर प्रदेश की राजधानी जयपुर के आमेर महल इलाके में रविवार रात को आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने के हादसे के बाद लगातार आपदा बचाव जारी है।...

जयपुरप्रदेश की राजधानी जयपुर के आमेर महल इलाके में रविवार रात को आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने के हादसे के बाद लगातार आपदा बचाव जारी है। पुलिस , सिविल डिफेंस , एसडीआरएफ की ओर से लोगों की तलाश की जा रही है। उल्लेखनीय है कि रविवार शाम को मौसम बदलने के बाद आमेर घूमने गए लोग उस वक्त हादसे का शिकार हुए कि जब अचानक वहां आमेर के वॉच टावर पर बिजली गिर गई। इस हादसे के बाद जहां 11 लोगों की मौत हो गई है। वहीं सूचना यह मिली है कि कई लोग वॉच टावर से नीचे जंगल क्षेत्र में गिर गए है, जिसकी तलाश के लिए आपदा राहत की टीमों ने अभी भी सर्च अभियान चला रखा है। पुलिस और आपदा राहत की टीमों को अंदेशा है कि अभी भी कुछ लोग झाड़ियों में पड़े हो सकते हैं, लिहाजा ऐहतियात के तौर पर सोमवार को सुबह फिर से सर्च अभियान चलाया गया है। अपडेट @ 11.00 पीएम मोदी ने राजस्थान में आकाशीय बिजली के कहर से टूटे परिवारों के लिए की राहत की घोषणा राजस्थान के आमेर, कोटा और धौलपुर में आकाशीय बिजली के शिकार हुए लोगों के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने राहत की बड़ी घोषणा की। पीएमओ इंडिया के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से यह जानकारी दी गई है कि राजस्थान में बिजली गिरने से जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिजनों को पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। जो लोग घायल हुए हैं उनको 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी। अपडेट @ 10.00 बीजेपी प्रदेशाध्य़क्ष पूनियां ने दी सांत्वना राजस्थान में आकाशीय बिजली से हुए हादसे के बाद जहां सीएम गहलोत, राज्यपाल कलराज मिश्र सहित कई नेताओं ने मृतक परिजनों के परिवार के प्रति ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त की । वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने भी ट्वीट कर संवेदना जताई। उन्होंने ट्वीट कर लिखा "आज आमेर में मावठे के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से लोगों के हताहत और घायल होने की सूचना है;मैं ज़िला और स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं।आपदा प्रबंधन से संबंधित सभी लोग रेस्क्यू में जुटे हैं।घायलों के उचित उपचार और हताहतों के परिवारों तो उचित अनुग्रह के लिए प्रशासन से वार्ता की है।" अपडेट @ 10.00 पुलिस और सिविल डिफेंस का रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म, एसडीआरएफ अब भी कर रही है सर्चताजा अपडेट के अनुसार आमेर महल पर किए जा रहे रेस्क्यू में पुलिस और सिविल डिफेंस ने सर्च ऑपरेशन को खत्म कर दिया है। हालांकि अभी भी , एसडीआरएफ की टीम तलाशी जारी रखे हुए है। उल्लेखनीय है कि क्योंकि आमेर महल के नीचे के क्षेत्र जंगल से घिरा है। वहीं यहां पैंथर आदि जानवरों की आवाजाही रहती है, ऐसे में आपदा बचाव टीम की ओर से तेजी से लोगों को खोजने की कोशिश की जा रही है। अपडेट @ 9.20घायलों से मिलने पहुंचे मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशीताजा अपडेट के अनुसार जहां सोमवार को आपदा बचाव की टीम की ओर से रेस्क्यू जारी रखा गया है। वहीं मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी,विधायक अमीन कागजी, विधायक रफीक खान इस हादसे में घायल हुए लोगों से SMS अस्पताल मिलने पहुंचे हैं। यहां घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछी है। वहीं इसके बाद सभी नेता SMS मोर्चरी पहुंचे। साथ ही यहां मृतकों के परिजनों को दे रहे सांत्वना दी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3yNgGj7
https://ift.tt/3AMIt57
No comments