चंदन कुमार, आरा भोजपुर और रोहतास में ट्रेन से सफर करनेवालों के लिए अच्छी खबर है। कोरोना का असर कम होने के साथ ही ट्रेनें पटरी पर लौटने लग...
चंदन कुमार, आरा भोजपुर और रोहतास में ट्रेन से सफर करनेवालों के लिए अच्छी खबर है। कोरोना का असर कम होने के साथ ही ट्रेनें पटरी पर लौटने लगी हैं। आरा और सासाराम के बीच चलने वाली डेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन आज से शुरू हो जाएगी। कोरोना के चलते पिछले कई महीनों से आरा-सासाराम डेमू ट्रेन का परिचालन बंद था। इस ट्रेन के शुरू होने से आरा से सासाराम आने-जाने वालों को राहत मिलेगी। उनके लिए काफी सहूलियतें होंगी। यह ट्रेन सुबह 3:05 बजे आरा स्टेशन से खुलेगी और गड़हनी, चरपोखरी, नगरी, पीरो, नोनार, हसन बाजार, बिक्रमगंज, घुसिया कलां, संझौली, गढ़नोखा, बरावं होते हुए सासाराम पहुंचेगी। फिर सासाराम से रात के 11:15 बजे खुलेगी। विभिन्न स्टेशन और हाल्ट पर रुकती हुई रात 2:20 बजे आरा पहुंचेगी। इस ट्रेन के शुरू हो जाने से आरा, पीरो, गड़हनी, बिक्रमगंज, सासाराम जाने वाले लोगों के बीच काफी खुशी है। वहीं इस रूट पर पहले से भभुआ-पटना इंटरसिटी का परिचालन शुरू हो चुका है। इस ट्रेन को चलाने की मांग बहुत पहले से लोग कर रहे थे। आमलोगों के लिए यही एक मात्र पैसेंजर ट्रेन इस रूट पर चलती है। जो सभी हाल्ट पर भी रुकती है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3iJOvuV
https://ift.tt/3iKtiB1
No comments