मिर्जापुर में तैनात एक प्रोफेसर का शव उनके ही कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में...

मिर्जापुर में तैनात एक प्रोफेसर का शव उनके ही कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता मिला है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि मृतक प्रफेसर बीएचयू के साउथ कैम्पस में सविंदा पर तैनात थे। कमरे में लटकते पाया गया शव जानकारी के मुताबिक, कटरा कोतवाली अंतर्गत आवास विकास कालोनी में डॉ जावेद अली 40 वर्ष रह रहे थे। सोमवार को उनका शव उनके घर के एक कमरे में फांसी पर लटकता पाया गया। जावेद की फांसी लगाने की सूचना पर परिजनों में हड़कम्प मच गया। परिजनों ने इसकी सूचना इलाके के पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। असिस्टेंट प्रफेसर के पद पर थे तैनातडॉ जावेद मिर्जापुर के बरकछा में स्थित बीएचयू के राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र द्वारा संचालित प्रोफेशनल कोर्स में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात थे। सुबह ली थी ऑनलाइन क्लास परिजनों के मुताबिक सोमवार को ऑनलाइन क्लास लेने के बाद कमरे में ही थे। काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने किसी तरह दरवाजा खोला तो वह पंखे से लटकते पाए गए।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3ynP8AH
https://ift.tt/36gGJCY
No comments