नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस पर इस बार ड्रोन हमले या इस तरह की अन्य उड़ने में सक्षम मशीनों के इस्तेमाल की आशंका को देखते हुए न केवल लाल किल...

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस पर इस बार ड्रोन हमले या इस तरह की अन्य उड़ने में सक्षम मशीनों के इस्तेमाल की आशंका को देखते हुए न केवल लाल किले के आस-पास, बल्कि राजधनी के सभी संवेदनशील इलाकों और महत्वपूर्ण जगहों पर सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए जा रहे हैं। इसका असर दिल्ली की सड़कों पर भी दिखने लगा है। जगह-जगह पुलिस की चेकिंग और नाकेबंदी बढ़ाई जा रही है, जिसके चलते कई जगहों पर ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में सख्ती और बढ़ेगी, जिसकी वजह से लोगों को थोड़ी दिक्कत हो सकती है। खासकर राजधानी के बॉर्डर्स पर कड़ा पहरा लगाया जाएगा। जल्द ही ट्रैफिक पुलिस इस संबंध में एक विस्तृत ट्रैफिक डायवर्जन प्लान भी प्रस्तुत करेगी। दिल्ली के बॉर्डर्स को भी इस साल ज्यादा लंबे समय तक के लिए सील रखा जा सकता है। खासकर जिन बॉडर्स पर किसान आंदोलन चल रहा है, वहां वीकेंड में आस-पास के रास्ते बंद करके ट्रैफिक डायवर्ट किया जा सकता है। चूंकि इस बार 15 अगस्त संडे के दिन है, ऐसे में वीकेंड एंजॉय करने निकले लोगों को भी सड़कों पर कड़ी चेकिंग और पुलिस की सख्ती का सामना करना पड़ सकता है। संडे का दिन ड्राय डे रहने की वजह से लोग शनिवार को बाहर निकलेंगे, लेकिन दिल्ली के बॉर्डर्स उसके पहले ही सील हो जाएंगी और शहर के अंदरूनी इलाकों में भी नाकेबंदी बढ़ा दी जाएगी। ऐसे में आने वाला वीकेंड लोगों को अपने घरों में रहकर ही बिताना पड़ सकता है। 26 जनवरी के दिन राजधानी में किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान जिस तरह की हिंसा हुई थी, उसे देखते हुए दिल्ली पुलिस पहले से ही काफी सतर्क है। वैसे तो किसान संगठन कह चुके हैं कि 15 अगस्त पर वह दिल्ली में कोई कार्यक्रम नहीं करने वाले हैं, लेकिन कुछ संगठनों ने तिरंगा मार्च निकालने की घोषणा की है। साथ ही खुफिया इनपुट भी है कि इस बार भी किसानों की आड़ में अराजक तत्व गड़बड़ी फैलाने की कोशिश कर सकते हैं। इसके लिए सोशल मीडिया पर कई हैंडलों से लोगों को उकसाने वाले ट्वीट्स और मेसेज भी आने शुरू हो गए हैं। इसे देखते हुए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस बार अपनी तरफ से कोई कोताही नहीं बरतेगी। यही वजह है कि लाल किले के आस-पास जहां 15 अगस्त से एक दो दिन पहले ही कड़ा पहरा लगा दिया जाएगा, वहीं नई दिल्ली में आने-जाने के रास्तों पर भी पुलिस चौकस रहेगी। इसके लिए जगह-जगह पिकेट्स लगाने का काम शुरू हो गया है। आईटीओ, भैरों मार्ग, साउथ दिल्ली, करोल बाग, धौला कुआं, निजामुद्दीन, पुश्ता रोड, पहाड़गंज जैसे विभिन्न इलाकों से नई दिल्ली और सेंट्रल और नॉर्थ-दिल्ली में आने-जाने के रास्तों पर अभी से चेकिंग और निगरानी शुरू कर दी गई है। पिकेट्स पर लोकल पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी तैनात किया गया है। कई जगहों पर सड़क किनारे बसें खड़ी की गई हैं, तो कहीं कंटेनर और ट्रक मंगाकर खड़े कर दिए गए हैं, ताकि 15 अगस्त पर जरूरत पड़े, तो इनका इस्तेमाल बैरियर की तरह भी किया जा सकता है। 15 अगस्त के बाद ही खुलेगा लोहे के पुराने पुलिस का आधा हिस्सा लोहे के पुराने पुल से गांधी नगर से लाल किले की तरफ जाने वाला रास्ता बंद हैं, लेकिन लाल किले और यमुना बाजार की तरफ से गांधी नगर आने वाला रास्ता खुला है। बैरिकेड पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बताया कि 22 जुलाई को जब किसान अपनी मांगों को लेकर जंतर मंतर पर धरने पर बैठे थे, तब एहतियात के तौर पर लोहे के पुल को तभी बंद कर दिया गया था। अब लोहे के पुल का आधा हिस्सा 15 अगस्त का समारोह संपन्न होने के बाद ही खुलेगा। पुराने पुल पर अब हल्के वाहन ही चलते हैं। गांधी नगर और कैलाश नगर से बड़े स्तर पर यहां से माल चांदनी चौक और उसके आसपास के बाजारों में रेहड़ी रिक्शा में लोड करके भेजा जाता है। रेहड़ी रिक्शा वालों के लिए पुराने पुल से जाना सबसे आसान रहता है। यहां से ये सभी मार्केट काफी नजदीक भी पड़ते हैं। जब से गांधी नगर की तरफ से लाल किले की तरफ जाने वाले पुराने पुल को ट्रैफिक के लिए बंद किया गया है, तब से कारोबारियों के साथ साथ रेहड़ी रिक्शा चलाने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। कारोबारियों को अब अपना माल पहुंचाने के लिए अधिक पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। वहीं, रेहड़ी रिक्शा चलाने वाले लोगों को गीता कॉलोनी पुल से काफी घूमकर जाना पड़ रहा है। पुल पर चढ़ाई अधिक होने की वजह से उन्हें माल से लदा रिक्शा खींचने में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। पुराने पुल के पास लगे बैरिकेड पर तैनात पुलिसवालों ने बताया कि फिलहाल यमुना में बाढ़ का कोई खतरा नहीं है। किसानों के आंदोलन को देखते हुए ही एहतियातन पुल के आधे हिस्से को बंद किया गया है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2VFZRIR
https://ift.tt/2U2460C
No comments