सहरसा बिहार के सहरसा में चोरी के इरादे से गांव में घुसे दो युवकों को इसकदर पीटा गया कि उनमें से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दूसर...

सहरसा बिहार के सहरसा में चोरी के इरादे से गांव में घुसे दो युवकों को इसकदर पीटा गया कि उनमें से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला सोनवर्षा राज थाना इलाके का है। मामले की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अमृता गांव में रविवार की रात चोरी की नियत से दो युवक पहुंचे थे, जिन्हें ग्रामीणों ने पकड़ लिया और फिर उनकी लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। सोनवर्षा राज के थाना प्रभारी एस कुमार ने बताया कि ग्रामीणों का आरोप है कि भैंस चोरी के नियत से दोनों युवक रात में आए थे। बताया जा रहा है कि ज्यादा पिटाई के कारण एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर लिया। मृतक की पहचान करियट गांव निवासी रूपेश कुमार के रूप में की गई है। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3jtd5li
https://ift.tt/3jwKYC2
No comments