Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

गाजियाबाद में लूट और छीनैती को रोकने के लिए 211 जगहों पर तैनात रहेगी पुलिस

गाजियाबाद लूट और स्नैचिंग के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए पुलिस ने प्लानिंग शुरू कर दी है। करीब एक सप्ताह से इस प्लानिंग पर चल रहे ट्रायल ...

गाजियाबादलूट और स्नैचिंग के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए पुलिस ने प्लानिंग शुरू कर दी है। करीब एक सप्ताह से इस प्लानिंग पर चल रहे ट्रायल में पुलिस को सफलता के आसार नजर आ रहे हैं। अब इस पर जल्द ही पूरी तरह से काम को शुरू किया जा सकता है। हाल में हुई वारदात के आधार पर पुलिस ने जिले में 211 हॉट स्पॉट चिह्नित किए हैं। इन जगहों पर एक या उससे अधिक वारदात हुई हैं। इसके अलावा कुछ पॉइंट बदमाशों के रूट के हिसाब से इसमें शामिल किए गए हैं। गौरतलब है कि गजियाबाद में इस साल अगस्त तक स्नैचिंग की करीब 291 वारदातें हो चुकी हैं। एसएसपी पवन कुमार ने बताया कि स्नैचिंग को रोकने के लिए काम शुरू कर दिया गया है। एसपी देहात ईरज राजा के साथ मिलकर पूरे जिले के लिए प्लान तैयार किया गया है। चेकिंग, गश्त से लेकर स्पेशल चेकिंग तक इसमें शामिल है। अभी जो ट्रायल चल रहा है। उसके पॉजिटिव रिजल्ट मिले हैं। आगे इस पर बड़े पैमाने पर काम किया जाएगा। यहां सबसे ज्यादा होती है वारदात हॉट स्पॉट बनने के बाद कविनगर, इंदिरापुरम, साहिबाबाद और लोनी बॉर्डर थाना टॉप पर आया है। हालांकि स्नैचिंग के हॉट स्पॉट के देहात की तुलना में शहर में ज्यादा है। एसएसपी ने बताया कि स्नैचिंग को रोकने के लिए बदमाशों को पकड़ने के साथ उन्हें वारदात करने से रोकना है। ऐसे लगेगी लगाम इस स्पेशल ऑपरेशन में पुलिस ने टीम प्रमुख टाइम को शामिल किया है। पुलिस के मुताबिक, सुबह 6 से 10 बजे तक स्नैचिंग ज्यादातर पार्क और जॉगिंग एरिया में होती है। दूसरी टाइमिंग दोपहर 12 से शाम 4 के बीच की है जब ऑफिस के आसपास वारदत होती हैं। आखिरी वक्त नाइट आउटिंग या मार्केट का है। इसके लिए पुलिस ने शाम 6 से रात 10 बजे की टाइमिंग को सेट किया है। इस दौरान पुलिस बैरिकेट्स चेकिंग के साथ लैपर्ड के गश्त और सादी वर्दी में पुलिस मूवमेंट को बढ़ाएगी। इसके लिए पुलिस लाइन में मौजूद फोर्स का भी प्रयोग किया जाएगा। 227 दिन में 365 लूटी और स्नैचिंग गाजियाबाद में बीते साढ़े सात महीनों की बात करें तो 227 दिन में लूट और स्नैचिंग की 365 वारदात हो चुकी हैं, जिनमें लूट 74 और 291 स्नैचिंग हैं।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3mDRDfo
https://ift.tt/2XZpSnj

No comments