कैमूर बिहार के कैमूर में एक शख्स पर पत्नी और दो बच्चों की धारदार हथियार से हत्या का आरोप लगा है। घटना भभुआ थाना इलाके के सोनडिहरा गांव की...

कैमूर बिहार के कैमूर में एक शख्स पर पत्नी और दो बच्चों की धारदार हथियार से हत्या का आरोप लगा है। घटना भभुआ थाना इलाके के सोनडिहरा गांव की है। वारदात के बाद आरोपी लाल बाबू साह को पड़ोसियों ने पकड़ लिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस हत्याकांड के पीछे घरेलू कलह को मुख्य वजह बताया जा रहा है। आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्टभभुआ थाने के एसएचओ रामचंद्र मंडल ने बुधवार को बताया कि आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद खून से सने कपड़े, फर्श और हथियार साफ कर सबूत मिटाने की भी कोशिश की थी। हमने मौके से दो धारदार हथियार बरामद किए हैं। इसी से आरोपी ने पत्नी और बच्चों की हत्या की। बताया जा रहा घटना के दौरान लाल बाबू साह के साथ रहने वाले उसके माता-पिता घर में मौजूद नहीं थे। आरोपी के ससुर फूलेंद्र साह ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पत्नी से झगड़े के बाद आरोपी ने उठाया चौंकाने वाला कदमघटना भभुआ थाना इलाके में मंगलवार रात हुई, जब आरोपी लाल बाबू साह अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोनडिहरा गांव निवासी लाल बाबू साह का मंगलवार की रात अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। आरोप है कि इस विवाद में लालबाबू में देर रात सोए अवस्था में अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटीभभुआ के थाना प्रभारी रामचंद्र मंडल ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को बरामद कर लिया है। मृतकों में लाल बाबू की पत्नी मोती देवी (35), एक बेटी और एक बेटा शामिल हैं। ग्रामीणों के मुताबिक पति-पत्नी में अक्सर छोटी-छोटी सी बात पर झगड़ा हुआ करता था। थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है लेकिन प्रथम दृष्टया हत्या की वजह घरेलू विवाद हो सकती है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2Wjn43D
https://ift.tt/3yp2i00
No comments