योगेंद्र मिश्र, बहराइच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तमाम यादें बहराइच से जुड़ी हुई हैं। बहराइच में उनके नेतृत्व में बीजेपी प्र...

योगेंद्र मिश्र, बहराइच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तमाम यादें बहराइच से जुड़ी हुई हैं। बहराइच में उनके नेतृत्व में बीजेपी प्रत्याशी ने चुनाव में बाजी मारी थी। कल्याण सिंह के निधन की सूचना के बाद से ही उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। साल 1989 में मुलायम सिंह की सरकार के समय बहराइच जिले की नानपारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था। उस दौरान कल्याण सिंह नानपारा क्षेत्र में तीन दिन के दौरे पर आए थे। अपने प्रवास के दौरान कल्याण सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ जनसभाएं की और सभी के साथ ही पुआल पर सोकर रात गुजारी। हालांकि इस उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद साल 1991 के यूपी विधानसभा चुनाव में मिहीपुरवा के मोतीपुर प्रांगण में कल्याण सिंह ने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया था। उस जनसभा के बाद नानपारा सीट से ही बीजेपी के जटाशंकर सिंह को भारी बहुमत से जीत हासिल हुई थी। कल्याण सिंह के करीबियों ने मंदिर आंदोलन में की थी जेल यात्रा राम मंदिर आंदोलन के दौरान बहराइच के कल्याण सिंह के कई करीबी नेताओं को जेल जाना पड़ा था। उनके करीबी माने जा रहे पूर्व विधायक जटाशंकर सिंह, बीजेपी से तत्कालीन जिलाध्यक्ष और पयागपुर सीट से वर्तमान विधायक सुभाष त्रिपाठी समेत जिले के तमाम नेता जेल भेजे गए थे।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3zbaYrP
https://ift.tt/3sB2o3h
No comments