Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

अब अंडमान-निकोबार में हिली धरती, 4.3 तीव्रता का आया भूकंप

अंडमान-निकोबार कुछ समय से भारत समेत दुनियाभर में कहीं न कहीं भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। सोमवार मंगलवार तड़के अंडमान-निकोबार में ...

अंडमान-निकोबार कुछ समय से भारत समेत दुनियाभर में कहीं न कहीं भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। सोमवार मंगलवार तड़के अंडमान-निकोबार में यह झडके महसूस किए गए। हालांकि इससे किसी भी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है लेकिन लोगों में दहशत साफ नजर आई। अंडमान-निकोबार के पोर्टब्लेयर में सुबह 6 बजकर 27 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई। भूकंप के समय कई लोग अपने घरों में सो रहे थे तो कई कुछ देर पहले ही जागे थे। अचानक तेज झटकों से लोगों में अफरा-तफरी हो गई। भूकंप आने पर क्या करें आपदा वैसे तो संभलने का मौका नहीं देती लेकिन थोड़ा चौकन्ना रहकर आप जिंदगी बचाने की कोशिश जरूर कर सकते हैं। जानिए भूकंप जैसी स्थिति से निपटने के लिए आप कैसे तैयार रह सकते हैं। - भूकंप के झटके जैसे ही महसूस हों तुरंत बिना देर किए घर, ऑफिस से निकल खुली जगह पर निकल जाएं। बड़ी बिल्डिंग्स, पेड़ों, बिजली के खंभों आदि से दूर रहें। - बाहर जाने के लिए लिफ्ट का इस्तेमाल कतई न करें। सीढ़ियों से ही नीचे पहुंचने की कोशिश करें। - अगर आप किसी ऐसी जगह हैं जहां बाहर जाने का कोई फायदा नहीं है तो सही यह होगा कि अपने आस-पास ही ऐसी जगह खोजें जिसके नीचे छिप कर खुद को बचाया जा सके। ध्यान रखें भूकंप के समय भागे नहीं इससे नुकसान की संभावना ज्यादा होगी। - भूकंप आने पर खिड़की, अलमारी, पंखे, ऊपर रखे भारी सामान से दूर रहें ताकि इनके गिरने और शीशे टूटने से चोट न लगे। - टेबल, बेड, डेस्क जैसे मजबूत फर्नीचर के नीचे घुस जाएं और उसके लेग्स कसकर पकड़ लें ताकि झटकों से वह खिसके नहीं। - कोई मजबूत चीज न हो, तो किसी मजबूत दीवार से सटकर शरीर के नाजुक हिस्से जैसे सिर, हाथ आदि को मोटी किताब या किसी मजबूत चीज़ से ढककर घुटने के बल टेक लगाकर बैठ जाएं। - खुलते-बंद होते दरवाजे के पास खड़े न हों, वरना चोट लग सकती है। - गाड़ी में हैं तो बिल्डिंग, होर्डिंग्स, खंभों, फ्लाईओवर, पुल आदि से दूर सड़क के किनारे या खुले मैदान में गाड़ी रोक लें और भूकंप रुकने तक इंतजार करें।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3xmicaT
https://ift.tt/3ykJXlp

No comments