श्योपुर एमपी के श्योपुर (Sheopur Flood Relief Material) में बाढ़ की त्रासदी के बाद अब सामान्य होते हालातों के बीच राहत सामग्री के लिए लोग ...

श्योपुर एमपी के श्योपुर (Sheopur Flood Relief Material) में बाढ़ की त्रासदी के बाद अब सामान्य होते हालातों के बीच राहत सामग्री के लिए लोग तरस रहे हैं। राहत सामाग्री नहीं मिलने से आक्रोशित बडौदा तहसील वार्ड 15 के वाशिंदों ने श्योपुर विधायक बाबू जंडेल के साथ बुधवार की रात तहसील में पहुंचकर हंगामा किया। इस दौरान विधायक जंडेल ने प्रभारी तहसीलदार भरत नायक को जमकर खरी खोटी सुनाई और भ्रष्टाचार मचाने के आरोप तक जड़ दिए। श्योपुर से कांग्रेस विधायक जंडेल बाढ़ पीड़ितों से मिलने के लिए बुधवार को बड़ौदा का भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान वार्ड 15 में पहुंचे और उन्होंने वहां के वाशिंदों से राहत सामग्री मिलने की जानकारी ली। लोगों ने बताया कि कोई सामग्री नहीं मिली और आटा तक भी नहीं मिला है। इस पर विधायक जंडेल ने तहसीलदार भरत नायक को फोन लगाया तो उन्होंने आटा और सामग्री बंटने की बात कही, जबकि लोगों का कहना था कि आटा बंटा ही नहीं है। इसी से गुस्साए विधायक जंडेल सभी नागरिकों को लेकर रात नौ बजे तहसील कार्यालय पहुंच गए। इस दौरान तहसीलदार नायक बाहर आए तो विधायक जंडेल ने उन्हें जमकर खरी-खेाटी सुनाई और कहा कि आपने यहां भ्रष्टाचार मचा रखा है और बाढ़ पीडि़तों को सामग्री तक नहीं पहुंचा पाए। विधायक ने तहसीलदार को 500-500 रुपए में बिकने वाला तहसीलदार तक कह डाला है। इस दौरान लोगों ने भी जमकर नारेबाजी की। विधायक जंडेल ने फोन पर बताया है कि लोगों ने कोई सामग्री नहीं मिलने की बात मुझे बताई, जबकि तहसीलदार कह रहे हैं कि सामग्री बांटी। ऐसे में सामग्री कहां गई। मैंने इस संबंध में कलेक्टर को भी अवगत कराया है। गौरतलब है कि इस पहले बाढ़ राहत कार्यों में लापरवाही बरतने को लेकर सरकार ने डीएम और एसपी को हटा दिया है। राहत सामग्री नहीं मिलने की वजह से उस समय पीड़ितों ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की गाड़ी पर कीचड़ फेंक दिया था। वहीं, बाढ़ पीड़ितों को लेकर कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल इससे पहले विधानसा में अपनी कुर्ता फाड़ चुके हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3jjgROd
https://ift.tt/3DiWzw6
No comments